नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के रूपपुर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानपाठक शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए। प्रधानपाठक मनमोहन सिंह शराब के नशे में, केवल हाफ पैंट और ‘बोल बम’ लिखे भगवा वस्त्र पहनकर विद्यालय पहुंचे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि जब ग्रामीणों हेडमास्टर से जब पूछा कि वे नशे की हालत में क्यों आए हैं, तो उन्होंने कहा– मेरा उपचार चल रहा है, पैर में फ्रैक्चर है। चिकित्सक ने औषधि के रूप में प्रतिदिन 100-200 ग्राम पीने को कहा है, तभी चल पाऊंगा।
वायरल वीडियो में प्रधानपाठक विद्यालय में मेज़ पर पैर रखकर विश्राम करते हुए देखे गए। कुछ देर बाद उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाना भी शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित हो रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, मनमोहन सिंह कई बार नशे की हालत में विद्यालय आ चुके हैं। रूपपुर प्राथमिक विद्यालय में 40 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यहां प्रधानपाठक के साथ एक और शिक्षक कार्यरत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानपाठक समय का पालन नहीं करते, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। पहले भी कई बार शिकायतें की गईं, किंतु ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें: शिक्षा का हाल: अतिरिक्त कक्षों के भरोसे चल रहे हैं तीन स्कूल, खुले में बन रहा Mid Day Meal
बता दें कि विद्यालय में शराब पीकर आने के कारण प्रधानपाठक के खिलाफ पहले भी दो बार कार्रवाई की जा चुकी है। पहले भी दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। ऐसे में फिर से शिकायत मिलने पर वाड्रफनगर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर जायसवाल ने उन्हें अंतिम चेतावनी का नोटिस दिया है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर बलरामपुर को भेजा गया है, जिसमें प्रधानपाठक के निलंबन की अनुशंसा की गई है।