किशोर तिवारी, नईदुनिया, बेमेतरा: पूरे प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी हुई है और पर्याप्त बारिश भी हो रही है किंतु बेमेतरा जिला बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश में सबसे कम बारिश वाले जिले में अंतिम स्थान पर है। प्रदेश में अब तक औसत बारिश 362.1 मिली मीटर हो चुकी है। बेमेतरा जिले में एक जून से 10 जुलाई तक महज 174. 9 मिलीमीटर बारिश ही हो पाई है, जो कि प्रदेश में सबसे कम बारिश की स्थिति बतायी जा रही है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा निश्चित रूप से जिले के लिए चिंताजनक कही जा सकती है। जिसकी मुख्य वजह यह भी है कि जिले में बारिश की स्थिति पिछले साल भी अच्छी नहीं थी। प्रदेश में सबसे कम बारिश बेमेतरा जिले में ही हुई थी। अब तक के बारिश के हालात यह बता रहे हैं कि इस साल भी स्थिति एसी ही रह सकती है। पिछले साल बेमेतरा जिले में मात्र 650 मिलीमीटर ही बारिश ही हो पाई थी जो कि प्रदेश में सबसे कम थी।
इस साल के मानसून के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 10 जुलाई तक 167.3 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 232.8 मिमी तथा न्यूनतम 79 मिमी वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 184000 हेक्टेयर में धान की बोनी का काम पूरा हो चुका है, जो की 100 प्रतिशत बोनी की ओर इशारा कर रहा है। वहीं 9600 हेक्टेयर में धान रोपाई का काम भी पूरा किया जा चुका है। जिले में धान रोपाई का काम 46 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।