मोहल्ला क्लास में पहुंचीं डीईओ मधुलिका
ग्राम पंचायत मटका की समस्त मोहल्ला क्लास ( प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल) का मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्रीमती मधुलिका तिवारी ने की।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 14 Jul 2021 09:47:18 AM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Jul 2021 09:47:18 AM (IST)

बेमेतरा (नईदुनिया न्यूज)। ग्राम पंचायत मटका की समस्त मोहल्ला क्लास ( प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल) का मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्रीमती मधुलिका तिवारी ने की। गया। साथ में सतीश शर्मा (विकासखंड स्रोत व्यक्ति ) एवं चेतन देवांगन (संकुल समन्वयक जेवरी ) मौजूद थे। पढ़ाई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत मोहल्ला क्लास संचालित की जा रही है। इस दौरान पूर्व माध्यमिक शाला मटका में मोहल्ला क्लास का संचालन श्रीमती ज्योति बनाफर एवं श्रीमती मंजू साहू द्वारा किया जा रहा था।
निरिक्षण के दौरान बच्चों से विभिन्ना गतिविधियों की जानकारी ली गई। आमाराइट प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा बनाए गए छत्तीसगढ़ के रोटीपीठा की प्रशंसा कर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। शिक्षकों द्वारा कराए जा रहे कर्सिव राइटिंग, द्विभाषा चित्र कथा कहानी वाचन, सेतु पाठ्यक्रम द्वारा पढ़ाई की प्रशंसा की गई। मोहल्ला क्लास के समय सारिणी, मोहल्ला क्लास का संचालन कब से किया जा रहा है, किस किस स्थान पर मोहल्ला क्लास लगाई जा रही है, इसकी जानकारी ली गई। मोहल्ला क्लास संचालन करते वक्त, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, कोविड प्रोटोकाल संबंधित नियम का पालन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी शालाओं के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। डीईओ ने बच्चों से बातचीत की। उनसे पूछा कि क्लास में कैसा लग रहा है, पढ़ाई ठीक से हो रही है या नहीं. जो पढ़ाया जा रहा है वह समझ में आ रहा है या नहीं? इस पर बच्चों ने कहा कि उन्हें मोहल्ला क्लास में आकर अच्छा लग रहा है और सब कुछ समझ आ रहा है।