बेमेतरा (नईदुनिया न्यूज)। जिले में आज खेती-किसानी से जुड़ा हरेली तिहार पारंपरिक श्रद्घा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में आज किसानों ने कृषि के काम आने वाले औजार की पूजा की और मवेशियों को प्राकृतिक औषधि गुणों से युक्त गेंहू आटे की लोंदी खिलाई । ताकि पशुधन स्वस्थ्य रह सके। हरेली के मौके पर हरेली तिहार एवं वन महोत्सव का आयोजन बेमेतरा के शासकीय पं. जवाहर लाल नेहरु पीजी कालेज मैदान कोबिया में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने खेती किसानी के काम आने वाले नांगर (हल), रापा, कुदारी, गैती की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि हरेली छत्तीसगढ़ की ग्राम्य संस्कृति से जुड़ा हुआ एक प्रमुख त्योहार । कलेक्टर ने लोगों से बेमेतरा जिले को हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का आह्वान किया। पौधारोपण के बाद हम यह भी संकल्प लें कि सदैव इनकी रक्षा करेंगे। इसकेपूर्व कलेक्टर एवं एसपी एवं अन्य वरिष्ट अधिकारियों ने न्यू सर्किट हाउस जीएडी कालोनी परिसर, सिंघौरी मुक्ति धाम एवं परशुराम चौक में पौधारोपण किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में छग राज्य गीत अरपा पैरी के धार........ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गढ़ कलेवा की स्व-सहायता समूह की बहनों नें छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल लगाकर अतिथियों का मुंह मीठा कराया। कालेज मैदान में कुर्सी दौड़, नारियल फेंक स्पर्धा, गेड़ी दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया। कलेक्टर और एसपी ने नारियल फेंक कर इस स्पर्धा में शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर ने किया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डा पीपी चंद्रवंशी ने आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी लाल पटेल ने कहा कि हरेली तिहार से प्रदेश में त्योहारों की शुरुआत होती है। भूपेश सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ के तीज-त्योहार को बढ़ावा दिया जा रहा है। हरेली से आशय प्रकृति के हरियर यानि हरा-भरा से है। आज के दिन बधाों में गेड़ी दौड़ भी होती है। कृषि औजार की पूजा पाठ करते हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और बेमेतरा विधायक आशीष कुमार छाबड़ा के नेतृत्व में बेमेतरा जिले का चहुमुखी विकास हो रहा है।
गोठान ग्राम ओड़िया में गौ-मूत्र क्रय एवं उत्पाद का शुभारंभ
हरेली पर्व के मौके पर बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड के सुरवर्ती ग्राम ओड़िया में सुराजी गांव योजना के तहत गौ-मुत्र क्रय एवं उत्पाद शुभारंभ कार्यक्रम एवं हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। प्रदेश सरकार द्वारा आज हरेली तिहार के दिन से चार रुपये प्रति लीटर की दर से गौ-मूत्र खरीदी अभियान की शुरुआत की गई है। इससे प्रदेश में पशुधन संवर्धन एवं जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। ग्राम ओड़िया में आयोजित कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों को साग-भाजी के पौधे निश्शुल्क वितरित किए गये।