बेमेतरा (नईदुनिया न्यूज)। कोरोना काल में पढ़ाई प्रभावित हुई । बेसलाइन सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने बच्चों के पठन कौशल व गणितीय कौशल को बेहतर बनाने का प्रोग्राम 100 दिनों का गणितीय पठन कौशल विकास अभियान तैयार किया। यह बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। शिक्षा के लिए नवाचार कर लोकप्रिय गणितीय कौशल अभियान को विद्यार्थियों के बीच रुचि पूर्ण बनाने वाली शिक्षिका ज्योति बनाफर का चयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हमारे नायक में किया गया है । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका में पदस्थ ज्योति बनाफर ने पढ़ई तुंहर दुवार स्कूल शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल में सौ दिवसीय गणितीय कौशल विकास अभियान तृतीय सप्ताह गतिविधियों पर आधारित लघुत्तम समापवर्तक का कबाड़ से जुगाड़ कर सहायक शिक्षण सामग्री के द्वारा बच्चों को पढ़ाते हुए वीडियो तैयार किया । इसके सके अंतर्गत शिक्षिका को हमारे नायक में दोबारा स्थान प्रदान किया गया।
शिक्षिका बताती हैं कि प्रथम दिवस से ही इस अभियान में हम अपने तीनों कक्षा (छठवीं सातवीं आठवीं) के बच्चों को शामिल किया । यहां पर हमें प्रत्येक सप्ताह के लिए एक टास्क दिया गया है। जो बच्चों के अनुरूप बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से निर्माण किया गया है । आज हम तीन सप्ताह पूर्ण कर चुके हैं। हमारी शाला में बच्चों का उत्साह बढ़ गया है क्योंकि अब हम लर्निंग लॉस और लर्निंग गेप जो बच्चों के बीच आ चुका है उसे सही तरीके से पाटने का प्रयास कर रहे हैं। इन सभी क्रियाकलापों को करते समय हमने फोटो और वीडियो भी बनाएं जिन्हें हम ने बच्चों के ग्रुप में शेयर किया। इससे उनका उत्साह देखते बनता है।
बच्चों ने खुद बनाए प्रश्न
प्रत्येक थीम पर बच्चों ने सौ से डेढ़ सौ प्रश्न का निर्माण स्वयं किया इन प्रश्नों के आधार पर हमने उनका आकलन किया। साथ ही शाला में बच्चों की उपस्थिति लगातार बढ़ने लगी हमारे बच्चों के लिए वास्तव में 14 सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि शासन द्वारा तैयार किए गए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को हम प्रत्येक बच्चों तक पहुंचा सके। उक्त संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला परियोजना अधिकारी कमल नारायण शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीएल डहरिया, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सतीश शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के शिक्षक एवं बधो महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। संकुल प्रभारी आरके कोसले तथा संकुल समन्वयक सुरेश कुमार साहू, संस्था प्रमुख सुनीता मानिकपुरी, शिक्षक पुनीत राम निर्मलकर, सौखिलाल पोर्ते, शिवचरण देवांगन, मंजू साहू, राजेंद्र साहू एवं ग्राम वासियों ने उन्हें शुभकामना दी है।