थानखम्हरिया। 14 मई को पूरे प्रदेश में घोषित 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में नगर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। हाईस्कूल कक्षा दशम के 90 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए वहीं हायर सेकेंडरी कक्षा 12 वीं के 68फीसद छात्र-छात्राएं सफल हुए।
कक्षा दसवीं की छात्रा सौम्या वैष्णव ने 94.5फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं ऐश्वर्या साहू और निहारिका परमार ने 93.8फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा द्वादश के जसवंत साहू ने 84फीसद अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं मधुमिता साहू ने 82.6फीसद अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार कक्षा दसवीं के कुल 33 छात्र-छात्राओं में 24 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया एवं एक विद्यार्थी ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त किया। कक्षा द्वादश में कुल 44 विद्यार्थियों में 24 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की एवं 3 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। उनकी इस उपलब्धि में प्राचार्य बृजमोहन साहू ने सभी सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को बधाई दी।
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थानखम्हरिया के इस उत्कृष्ट परिणाम पर मैथिली शिक्षण समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, सचिव सुरेश सिंघानिया, राकेश जोशी, देवानंद त्रिपाठी, निखिल अग्रवाल, अमित केडिया, गोपाल कागलीवाल, सुनील सिंघानिया सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रसन्नाता व्यक्त की एवं शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की उपलब्धियों पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
आत्मानंद स्कूल का परिणाम बेहतर
राज्य शासन के द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी शिक्षा योजना के तहत स्वामी आत्मानंद विद्यालय में पहली बार आफलाइन बोर्ड परीक्षा हुई, जिसमें स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर एक तरह से राज्य शासन के द्वारा संचालित इस महत्वाकांक्षी शिक्षा योजना की सफलता पर मोहर लगाई है। बेमेतरा जिले में कक्षा दसवीं में कुल 48 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 7 छात्र छात्राओं ने 90 फीसद से ज्यादा अंक अर्जित किए। 44 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए जिनमें 35 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुमारी नूरिचा साहू ने मेरिट सूची में दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाई तथा 600 अंक में से 581 अंक अर्जित किए।