थानखम्हरिया। नगर सहित ग्रामीण अंचल में स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ सादगीपूर्ण मनी। नगर के विभिन्ना स्थानों में जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने ध्वजारोहण किया वहीं ग्रामीण अंचल के सभी ग्राम पंचायतों में सरपंचों ने तथा शासकीय कार्यालयों मे संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। नगर पंचायत द्वारा गांधी चौक में आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी पार्षदों, एल्डरमैनों, विधायक व सांसद प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों व संस्था प्रमुखों की उपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना राजेश ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि दो साल का कार्यकाल महामारी में गुजर गया फिर भी कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के आशीर्वाद से नगर में सी सी रोड, नाली, मुख्य मार्ग का संधारण के साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण की आधारशिला रखी गयी है। अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में नागरिकों के सहयोग से विकास कार्य को गति दी जायेगी।
मटका स्कूल में उत्कृष्ट शिक्षकों का शाल-श्रीफल से सम्मान
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका में स्वतंत्रता दिवस का पर्व उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष ग्राम पंचायत मटका एवं शाला परिवार के सौजन्य से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय अरविंद मिश्रा ने प्रातः 8ः00 बजे ध्वजारोहण किया। ग्राम पंचायत मटका की तरफ से सरपंच रोशन ध्रुव द्वारा शॉल एवं श्रीफल देकर मुख्य अतिथि अरविंद मिश्रा का सम्मान किया गया। इसी कड़ी में पूर्व माध्यमिक शाला मटका परिवार की तरफ से सौखी लाल पोर्ते एवं पुनीत राम निर्मलकर द्वारा मुख्य अतिथि मिश्रा का सम्मान पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। शासकीय हाई स्कूल मटका के प्राचार्य राजकुमार कोसले का स्वागत शिवचरण देवांगन द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत मटका द्वारा इस वर्ष का उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार प्रभात सिंह (शासकीय हाई स्कूल मटका)ज्योति बनाफर एवं मंजू साहू (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका ) को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान शाल एवं श्रीफल भेंट कर दिया गया।
किसान नेता योगेश ने नेवनारा में फहराया तिरंगा
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवनारा में आजादी का पर्व हर्ष, उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया । इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया। किसान नेता योगेश तिवारी नवागढ़ के ग्राम बाघुल में तिरंगा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है। हम सभी को इन महान विभूतियों के बताएं मार्ग पर चलकर समृद्घ राष्ट्र निर्माण की दिशा में हमेंशा प्रयास करते रहना चाहिए ।
सेवा सहकारी समितियों में भी मनाया गया आजादी का पर्व
जिला सेवा सहकारी बैंक शाखा नवागढ़ अंतर्गत अंतर्गत सेवा सहकारी समिति नवागढ़ में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समिति अध्यक्ष आनंद तम्बोली द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक व्यास नारायण शर्मा, समिति प्रबंधक नरेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक प्रबंधक अर्जुन सेन व दिलहरन सोनकर, ललिता देवांगन, गंगोत्री जायसवाल, चित्ररसेन मार्कण्डेय, रामप्रसाद नवरंग, रामभजन साहू, अशोक साहू, मनोज पुरबिया सहित समिति स्टाफ उपस्थित रहे।
' शहीदों को याद करने का दिन '
भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने रविवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेमेतरा रोड स्थित नवागढ़ विधानसभा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कार्यालय में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भारतमाता के छायाचित्र का पूजन कर ध्वजारोहण कार्यक्रम सपंन्ना कर राष्ट्रगान किया गया। महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि आज का दिन देश के लिए सर्वोच्य बलिदान करने वाले सभी शहीदों को याद करने का दिन है। आज पूरी दुनिया कोरोना की इस महामारी से आजादी चाहती है। आज पूरी मानवता कोरोना से लड़ रही है और हमारा देश एक पड़ोसी से। आज जब सारी मानवता को एक होकर इस विपदा से निजात पाने को लेकर काम करना है।