बेमेतरा (नईदुनिया न्यूज)। कोरोना महामारी के पढ़ाई तुंहर दुआर पोर्टल शिक्षक एवं बच्चों के बीच एक पुल का काम कर रहा है। इसमें अभूतपूर्व योगदान देने के साथ राज्यभर के प्रतिभाशाली शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को हमारे नायक के तौर पर आगे लाया जा रहा है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले से पहली बार हमारे नायक के रूप में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र उमेंद दास मानिकपुरी को चुना गया है। उन्होंने बेहतरीन कार्य शैली एवं अनुशासन के बलबूते पर पूरे जिले का नाम रोशन किया। ऐसे वक्त में जब स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद रहा, उस समय शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को कुछ नया करने का मौका दिया।
उमेश दास मानिकपुरी ने आमाराइट परियोजना में बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस परियोजना में दिए सारे प्रश्नों का उत्तर पाठ्यपुस्तकों की सहायता से हल करने के साथ-साथ इस पर प्रायोगिक कार्य भी किया। उन्होंने विभिन्ना प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन (माडल) बनाकर प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ के खेल पर उनका प्रदर्शन देखते बनता है। कबाड़ से जुगाड़ की बात हो तो अपने आसपास के वस्तुओं से डस्टबिन, पेन स्टैंड, गणित से संबंधित माडल, मूर्ति, क्राफ्ट, आदि बनाए। उमेद पौधे ने लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल के लिए भी सब को प्रेरित किया। औषधीय पौधों का भी रोपण किया। उमेद प्रतिदिन योग भी करते हैं। इनका नाम इस बार इंस्पायर अवार्ड में स्लाइड प्रोजेक्टर के निर्माण में शामिल किया गया है। प्लास्टिक मुक्त गांव के लिए उमेश दास ने अपने गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभियान चलाया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी उमेश दास मानिकपुरी ने निबंध लेखन, चित्रकारी प्रतियोगिता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी अपना योगदान दिया।
उमेश दास मानिकपुरी का ब्लाग श्री कृष्ण कुमार शर्मा जिला कवर्धा के द्वारा लिखा गया है। उमेश ने आमाराइट परियोजना कार्य सहित अन्य क्षेत्रों में सफलता का श्रेय अपने विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती ज्योति बनाफर एवं पिता रूप दास मानिकपुरी को दिया।
उमेद को हमारे नायक सीजी पोर्टल पर स्थान मिलने पर सहायक कार्यक्रम समन्वयक जिला बेमेतरा कमल नारायण शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा डीएल डहरिया, संकुल स्रोत व्यक्ति श्री सतीश शर्मा, एसएमसी के सदस्यों द्वारा भी बधाई। मटका प्राचार्य राजकुमार कोसले, सरपंच रोशन ध्रुव शिक्षाविद श्री जितेंद्र यदु, प्रधान पाठक श्रीमती सुनीता मानिकपुरी तथा शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्जावल भविष्य की कामना की।