दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र डैम में डूबा, नहाने के लिए उतरा गीतांश गहरे पानी में डूबा
अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए मरोदा डैम गया एक छात्र पानी में डूब गया। दोपहर में वो नहाने के लिए डैम में उतरा था और वापस बाहर नहीं निकला। जब ...और पढ़ें
By Ashish Kumar GuptaEdited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Fri, 18 Nov 2022 12:49:19 PM (IST)Updated Date: Fri, 18 Nov 2022 12:49:19 PM (IST)

भिलाई। अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए मरोदा डैम गया एक छात्र पानी में डूब गया। दोपहर में वो नहाने के लिए डैम में उतरा था और वापस बाहर नहीं निकला। जब वो काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्तों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद उतई पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र की तलाश शुरू की। एसडीआरएफ के सूचना मिलने एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन, डैम तक जाने के लिए रास्ता न हो पाने के कारण उनकी गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच सकी। इस कारण से रेस्क्यू आपरेशन भी शुरू नहीं हो सका। अब शुक्रवार को लापता छात्र की तलाश की जाएगी।
गाड़ी के लिए पहुंच मार्ग न हो पाने के कारण शुरू नहीं हो सका रेस्क्यू आपरेशन
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-10 निवासी गीतांश हिरवानी गुरुवार को अपने 10 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सीआइएसएफ बटालियन के पीछे स्थित मरोदा डैम गया था। वहां पर दोपहर करीब डेढ़ बजे वो नहाने के लिए डैम में उतरा और डूब गया। उसके बाकि दोस्त डैम के पास ही खाना खा रहे थे। इसलिए किसी का ध्यान भी उसकी तरफ नहीं गया।
काफी देर तक उसके वापस न लौटने के बाद दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की। डैम के पास उसके कपड़े और जूते मिलने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। अभी तक लापता छात्र के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। गीतांश हिरवानी, बीएसपी कर्मी दीपक हिरवानी का बेटा है और वो बीएसपी स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र है। अंधेरा हो जाने के कारण एसडीआरएफ रेस्क्यू आपरेशन शुरू नहीं कर सकी। शुक्रवार को रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया जाएगा।