भिलाई। बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में आवश्यक दवा की उपलब्धता न होने सहित विभन्ना समस्याओं को लेकर इंटक यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 के ईडी के साथ बैठक की। इसमें सभी पहलुओं पर सार्थक पहल का आश्वासन मिला।
इंटक यूनियन के प्रतिनिधिमंडल में शामिल इंटक महासचिव एसके बघेल ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एवं ब्लड प्रेशर एवं शुगर और अन्य दवाइयां नहीं मिलने का मामला उठाया। उन्होंने सेक्टर-9 के ईडी डा एसके ईस्सर से मांग की है कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे कोई भी दवाई खत्म होने से पहले यहां उपलब्ध हो जाए। कोविड-19 के संक्रमण से संक्रमित कर्मी द्वारा बाहर के अस्पतालों में कराए गए इलाज के प्रतिपूर्ति राशि का जल्द से जल्द दिलाने, इलाज के काम में आने वाले अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने भी कहा। सेक्टर-9 अस्पताल में एक माडल कैंटीन बनाने की मांग भी रखी।विशेषज्ञ डाक्टरों की भर्ती, सेक्टर-9 एवं सेक्टर-1 अस्पताल की छत का संधारण, टार फेल्टिंग की मांग भी की गई। कैंटीन के बगल में डोम से पानी के लीकेज को रोकने की व्यवस्था, सभी वार्डों में सेंटर एसी सिस्टम लगाने भी मांग रखी गई। मेडिकल में भी नान एग्जिक्यूटिव प्रमोशन पालिसी को लागू करने कहा गया।
प्रबंधन की ओर से बताया गया कि दवाई की उपलब्धता के लिए एक बेहतर पालिसी बनाई जा रही है। जिससे कि हर समय दवाई की उपलब्धता रहेगी। अभी आठ डाक्टरों की भर्ती की गई है। अन्य मुद्दों पर अधिनस्थ अधिकारियों को जल्द समाधान करने का निर्देश भी दिया बैठक में सीएमओ डा रविंद्र नाथ, डा प्रमोद विनायके, महाप्रबंधक शाहीद अहमद, उप महाप्रबंधक आर रजनी, इंटक यूनियन से महासचिव एसके बघेल, अतिरिक्त महासचिव संजय साहू, उप महासचिव अनिमेश पसीने, सचिव मानिक राम जिनेंद्र, उपसचिव बी श्रीनिवास, अवधेश कुमार, भरत लाल, साइना सिस्टर उपस्थित थे।