भिलाई। स्वच्छ सर्वेक्षण में भिलाई शहर को थ्री स्टार का खिताब प्राप्त हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ में पांचवा रैंक हासिल हुआ है। पूरे भारत में एक से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों में भिलाई 29 वे नंबर पर है।
थ्री स्टार का यह अवार्ड राष्ट्रपति की अध्यक्षता में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 स्टार रेटिंग एवं सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री शिव डहरिया की उपस्थिति में विज्ञान भवन नई दिल्ली में प्रदान किया गया है।
भिलाई निगम की ओर से सम्मान प्राप्त करने तत्कालीन आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी एवं रिसाली निगम की ओर से सम्मान प्राप्त करने रिसाली निगम के तत्कालीन आयुक्त प्रकाश सर्वे दिल्ली पहुंचे थे, वही अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी एवं नोडल अधिकारी रमाकांत साहू भी दिल्ली में पुरस्कार के लिए नामांकित होने पर पहुंचे थे। भिलाई और रिसाली निगम को थ्री स्टार से सम्मानित किया गया है।
--
कचरा मुक्त शहरों की सूची में शामिल हुआ भिलाई
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कचरा मुक्त शहरों में भिलाई नगर को सम्मिलित किया जा चुका है तथा थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त कर चुका है। भिलाई शहर की जनता स्वच्छता के प्रति जागरूक है तभी भिलाई कचरा मुक्त शहर में शामिल हो सका है। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत निगम प्रशासन ने स्टार रेटिंग एवं वाटर प्लस पर विशेष ध्यान केंद्रीत किया था। स्वच्छ सर्वेक्षण के महत्वपूर्ण पहलुओं पर काम किया गया।
--
भिलाई की जागरुक जनता तथा निगम के सफाई कर्मियों के प्रयास से यह संभव हो सका है। आगे और बेहतर प्रदर्शन किया जाएगा।
-धर्मेंद्र मिश्रा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी
नगर निगम भिलाई