नंदिनी/अहिवारा। नईदुनिया न्यूज
वर्तमान में किसानों की दशा काफी खराब है उनकी दशा को दिखाते हुए और किसानों को जागरूक करने के लिए ए फाइब प्रोडक्शन की टीम ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। 'करजा' नाम से बनी फिल्म फिल्म में अहिवारा क्षेत्र के कलाकारों ने भूमिका निभाई है।
अहिवारा के उभरते कलाकार आदित्य ताम्रकार ने बताया कि इस प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्माई गई इस फिल्म से छालीवुड अभिनेता अनुज शर्मा भी काफी प्रभावित हुए हैं साथ ही क्षेत्रीय विधायक राजमंहत सांवलाराम डाहरे ने भी हर्ष जताया। दाऊ आनंद ताम्रकार प्रदेशाध्यक्ष युवा छत्तीसगढ़ी भक्ति मंच ने भी प्रसंसा की।
इस शॉर्ट फिल्म में अहिवारा से आदित्य ताम्रकार, दीपक साहू और अजय श्रीवास्तव ने मुख्य किरदार निभाया है। इस शॉर्ट मूवी के लॉन्च होने से ब्लाक सहित गांवों में इन युवकों के कार्य की प्रशंसा हो रही है। यह फिल्म सोशल मीडिया और यू ट्यूब में काफी चर्चित हो रही है। 'करजा' फिल्म के निर्माता अजय श्रीवास्तव, निर्देशक आदित्य ताम्रकार और अखिलेश शर्मा हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार अखिल शर्मा एवं अंकित चंद्राकर और आदित्य त्रिपाठी का है। साथी कलाकार के रूप में खमीर कश्यप, दीपक साहू, रिता बारिया, करण ठाकुर, राहुल चंदेल ने भी अपनी भूमिका अदा की है। 13 जून को यह फिल्म लांच हुई।
बता रही गरीब किसान की दशा
इस शॉर्ट मूवी में एक गरीब किसान की दशा दिखाई गई है जो कि कर्ज में डूबा हुआ रहता है। वह कर्ज नहीं चुका पाता तो आत्महत्या करने की कोशिश करता है लेकिन वह आत्महत्या ना करके नक्सलवाद के साथ जुड़ जाता है और एक दिन सीआरपीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में उसकी मौत हो जाती है। इस फिल्म में यह शिक्षा दी गई है कि कर्ज के बोझ के वजह से किसान आत्महत्या या अनैतिक कार्य ना करें क्योंकि कर्ज का बोझ आज नहीं तो कल उतर ही जाता है।