
भिलाई। BJP MLA Vidyaratan Bhasin छत्तीसगढ़ के भिलाई वैशाली नगर सीट से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन के निधन की खबर अफवाह है। अस्पताल प्रबंधन ने विधायक विद्यारतन भसीन का मेडिकल बुलेटिन जारी कर निधन होने की खबर पर विराम लगाया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि विधायक की स्थिति बेहद नाजुक है और अभी वेंटिलेटर के सपोर्ट पर हैं। अस्पताल प्रबंधन ने विधायक के निधन के खबरों का खंडन कर स्पष्टीकरण जारी किया है। भिलाई निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा का भी कहना है कि स्थिति बेहद नाजुक है। बता दें विद्यारतन भसीन 79 साल के हैं। बताया जा रहा है कि विधायक भसीन लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। वहीं बता दें कि आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी दुर्ग प्रवास पर आए थे।
सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर विधायक विद्यारतन भसीन के उनके लंबी उम्र की कामना की है। साथ ही बताया कि बताया कि वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में विधायक का इलाज जारी है।
अभी पता चला है कि श्री विद्यारतन भसीन जी की हालत काफ़ी नाजुक है।
वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी है।
ईश्वर उनको लंबी उम्र दे, ऐसी हम सब कामना करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2023
बीजेपी छत्तीसगढ़ ने ट्वीटर से ट्वीट हटाया
बता दें कि इस खबर के सामने आते ही बीजेपी छत्तीसगढ़ से अपने ट्वीटर हैंडल से श्रंद्धाजलि देते हुए ट्वीट किया था। वहीं अफवाह की बात सामने आते ही इसे ट्वीट को हटा दिया। इसके अलावा कई बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी ट्वीट किया था जिसे बाद में हटा दिया गया।