Bhilai News: रकम दोगुना करने का झांसा देकर सवा करोड़ रुपए की ठगी
इस कंपनी के द्वारा बहुत सारे करेंसी जैसे यूरो, डालर (यूएसडी), जीबीपी/ यूएसडी (ग्रेट ब्रिटेन पाउंड), एक्सएयू ( गोल्ड) पेयर मे ट्रेडिंग करते है जिसमें पैसे इन्वेस्ट करने पर हर महीने 10 से 20 प्रतिशत का लाभ मिलता है। आरोपितों ने प्रार्थी से कहा कि यदि आप इस कंपनी के योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसमें अकाउंट खुलवाना पड़ेगा।
Publish Date: Tue, 10 Jun 2025 06:55:55 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Jun 2025 07:04:20 PM (IST)
भिलाई में हुआ रुपया दोगुना करने का फ्रॉड।नईदुनिया प्रतिनिधि,भिलाई। रकम दोगुना करने का झांसा देकर प्रापटी डीलर से करीब एक करोड़ 30 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत पर वैशालीनगर पुलिस ने उत्तम कुमार साहू, निखिल चंद्राकर, पवन साहनी, उमेश पटेल के खिलाफ धारा 420,120 बी,467,468,471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपित निखिल चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपित फरार है।
कोहका भिलाई निवासी प्रार्थी ज्ञान प्रकाश साहू(37) ने स्मृति नगर पुलिस चौकी में शिकायत की। प्रार्थी प्रापर्टी डीलर एवं प्राइवेट माइन्ड एवं मेमोरी ट्रेनिंग का काम करता है । आरोपित उत्तम कुमार साहू से उसकी पुरानी जान पहचान थी । वर्ष 2019 में फैडरर्स कैफे वैशाली नगर में प्रार्थी के उत्तम उत्तम कुमार साहू के साथ मुलाकात हुई। इस दौरान निखिल चंद्राकार, पवन साहनी, उमेश पटेल भी साथ थे।आरोपितों ने प्रार्थी को बताया कि इंफीनाक्स केपिटल एक ट्रेडिंग कंपनी है, इसका संचालन उत्तम साहू, निखिल चंद्राकार, पवन साहनी, उमेश पटेल के द्वारा किया जाता है।
डालर में रकम जमा करने से किया इंकार
- आरोपित उत्तम कुमार साहू के द्वारा प्रार्थी के मोबाइल वाट्सएप में एक लिंक भेजा तथा केवासी अपडेट करने कहा एवं कहा कि खाते में राशि डालर में जमा करना होगा।
- इस पर प्रार्थी इंकार कर दिया तो उत्तम कुमार साहू के साथ निखिल चंद्राकार, पवन साहनी, उमेश पटेल ने मिलकर कहा कि आप पैसे हमारे खाते में जमा कर दो हम आपको जो जमा राशि होगी उसे डबल करके देंगे।
- तब प्रार्थी ने अपने एचडीएफसी बैंक स्मृति नगर ब्रांच के खाता से उत्तम कुमार साहू के विभिन्न बैंकों के खातों में अलग- अलग तारीख में कुल एक करोड़ 19 लख 29 हजार 43 रुपये एवं नगद पांच लाख रुपये, निखिल चंद्राकर को उसके बैंक के खातों में कुल 58 लाख 27 हजार रुपये ट्रांसफर किए।
विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खातों में 40000 हजार रुपये, 2.40 लाख रुपये,30000 रुपये तथा 1.50 लाख रुपये ट्रांसफर किए। पवन साहिनी के बैंक खाता एवं यूपीआइ के माध्यम से 27 लाख 15 हाजार 443 रुपये ट्रांसफर किया।
उमेश पटेल को आठ लाख रुपये नगद दिया। इस प्रकार कुल दो करोड़ 50 लाख 67 हजार 659 रुपये उसके द्वारा ट्रांसफर व नगद मिलकर दिए गए।
इसमें से एक करोड़ 22 लाख 47 हजार 693 रुपये अलग -अलग किस्तों मे उसे वापस मिला। शेष रकम एक करोड़ 30 लाख 74 हजार 986 रुपये की मांग करने पर रकम नहीं दिए। नई कंपनी बनाकर प्रार्थी को फिर झांसा मेंं लेने किए प्रयास
- प्रार्थी अपनी रकम लौटाने की मांग करने लगा तो आरोपितों ने उसे वर्ष 2022 में इंडियन काफी हाउस सुपेला में बुलाया। आरोपितों ने प्रार्थी को बताया कि उन्होंने मिलकर छत्तीसगढ़ में रोजो ट्रेड एफएक्स लिमिटेड कंपनी लांच किए हैं जिसका संचालक उत्तम कुमार साहू है।
- निखिल चंद्राकार, पवन साहनी, उमेश पटेल ने बताया कि वे इस कंपनी के उप संचालक है। ये लोग आपस में मिलकर उसका पैसा डबल कर देंगे तब इसने कहा कि उसे डबल पैसा नहीं चाहिए, उसका पैसा वापस कर दो।
- तब उत्तम कुमार साहू ने 27 जुलाई 2023 को इकरारनामा निष्पादित किया जिसमें उसने स्वयं स्वीकार किया है कि वह रोजो ट्रेड एफएक्स लिमिटेड कंपनी को छत्तीसगढ़ में लांच किया है।
- इसमें पैसा डबल कर के देगा परंतु आज दिनांक तक उत्तम कुमार साहू, निखिल चंद्राकर, पवन साहनी, उमेश पटेल के द्वारा प्रार्थी को एक करोड़ 30 लाख 74 हजार 966 रुपये वापस नहीं किया गया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। इस दौरान एक आरोपित निखिल चंद्राकर को पकड़ा गया।
- पूछताछ पर निखिल ने अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि उसके साथी भी यही काम करते है। पुलिस ने आरोपित निखिल से एक एप्पल का आइ फोन और13 मोबाइल फोन की जब्ती बनाई है।