भिलाई। Bhilai New भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा शनिवार को टाउनशिप के सिविक सेंटर में बड़ी कार्रवाई की गई। 6 करोड़ 92 लाख रुपये का राजस्व भुगतान न करने एवं बीएसपी के संपदा न्यायालय में हारने के बावजूद मिराज सिनेमा संचालित किया जा रहा था। बीएसपी के नगर सेवा विभाग ने मिराज सिनेमा को सील कर दिया गया। इसके अलावा परिसर में ही संचालित जिम को भी बीएसपी ने बंद करा दिया। यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।

अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा राजस्व जमा नहीं करने वाले बकायादारों पर भी कार्रवाई की जा रही है। बीएसपी टाउनशिप के सिविक सेंटर में मिराज सिनेमा संचालित है इसके लिए जमीन बीएसपी द्वारा लीज पर दी गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को मिराज सिनेमा के संचालक से 6 करोड़ 92 लाख राजस्व वसूलना है इसके अलावा नौ लाख का भुगतान और अतिरिक्त वसूला जाना है।

मिराज सिनेमा के संचालक ने किया था कोर्ट में प्रकरण दायर

इस मामले को लेकर मिराज सिनेमा के संचालक द्वारा कोर्ट में प्रकरण दायर किया गया। बीएसपी के संपदा न्यायालय में मिराज सिनेमा प्रबंधन केस हार चुका है। नगर सेवा विभाग के तोड़फोड़ विभाग द्वारा आज सुबह कार्यपालक दंडाधिकारी एवं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मिराज सिनेमा को सील कर दिया गया। परिसर में सील की कार्रवाई के दौरान तोड़फोड़ दस्ता का भारी अमला मौजूद था। परिसर में ही लाइफ फिटनेस जिम भी संचालित है उसे भी सील कर दिया गया।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News