भिलाई (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वार्ड-26 रामनगर के पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से फ्री गैस कनेक्शन योजना शुरू की है। इसकी चर्चा और तारीफ पूरे प्रदेशभर में हो रही है। योजना के तहत उन परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन मिलेगा, जिनके पास गैस सिलेंडर या गैस कनेक्शन नहीं है। बिना किसी सरकारी मदद से वार्डवासियों की चिंता रिकेश ने की है।
इसकी औपचारिक शुरुआत भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने की। रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व सीएम रमन ने हितग्राहियों को गैस कनेक्शन और राशन कार्ड बांटा। रिकेश सेन के साथ 100 से ज्यादा महिलाएं रायपुर पहुंची थी। वहां जाने के बाद रमन समेत सभी नेताओं ने भिलाई से गई महिलाओं का सम्मान दिया। उन्हें गैस कनेक्शन का कार्ड और राशन कार्ड देकर शुरुआत की।
रमन बोले- रिकेश ने दिखा दिया भूपेश को आइना
पूर्व सीएम रमन ने कहा कि हमारे युवा पार्षद रिकेश सेन ने भूपेश सरकार को आइना दिखा दिया है। भाजपा का हरेक कार्यकर्ता अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की चिंता करता है। उनका विकास करता है। हमारी पार्टी के होनहार पार्षद व जुझारू कार्यकर्ता रिकेश सेन ने भी वही कर दिखाया है। भाजपा के स्थापना दिवस पर इस तरह के नेक काम करने से पहचान बनती है।
लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। भाजपा नेता प्रकाश बजाज ने कहा, रिकेश सेन के घर में हाल ही में आग लग गई थी, बावजूद उन्होंने इस तरह की अच्छी पहल की है। नेता प्रतिपक्ष मिलन चौबे का कहना है कि, रिकेश सेन की इस योजना की जैसी बाकी जगहों में इसे शुरू करना चाहिए। महिलाओं को धुएं से राहत मिलेगी।
पार्षद रिकेश सेन का कहना है कि, वार्ड में जरूरतमंद महिलाओं के पास गैस कनेक्शन नहीं था। उन्हें राहत प्रदान करने की कोशिश के लिए इस योजना की शुरुआत की है। आने वाले दिनों में वार्ड के अलावा आसपास के लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिया जाएगा।