भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी माइंस के सहायक महाप्रबंधक अलंकार भिवगड़े का चयन 44वें वर्ल्ड शतरंज ओलंपियाड में मैच आर्बिटर के लिए हुआ है।
वे छत्तीसगढ़ के पहले अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर है, जिनका चयन विश्व की सबसे बड़ी शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 100 साल के वर्ल्ड चेस ओलंपियाड के इतिहास में छत्तीसगढ़ के पहले आर्बिटर है जिनका चयन हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शतरंज ओलंपियाड के 44वें सत्र से पहले इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की पहली मशाल रिले को हरी झंडी दिखाई।
शतरंज ओलंपियाड का आयोजन महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा। इस ओलंपियाड को 188 देशों के 2000 शतरंज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
इस प्रतियोगिता में वर्ल्ड के सभी दिग्गज शतरंज खिलाडी हिस्सा लेंगे वर्ल्ड चैस चैंपियन मैगनस कार्लसन भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे भारतीय टीम में विदित गुजराती, पी हरिकृष्ण, अर्जुन एरीगैसी , एस ल नारायणन ,के शशिकिरण होंगे और इस टीम के मेंटर पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद होंगे।
इसके पूर्व भी अलंकार ने कामनवेल्थ चेस चैंपियनशिप, वर्ल्ड चेस यू -16 ओलंपियाड और ग्रांडमास्टर इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बीएसपी और छत्तीसगढ़ का नाम विश्व शतरंज मंच में कर चुके हैं।
अलंकार की इस उपलब्धि पर प्रेसिडेंट बीएसपी चेस क्लब व आफिसर एसोसिएशन नरेन्द्र बंछोर, सेल एसटी-एससी के चेयरमैन सुनील रामटेके, क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग बीएसपी से एमआर जाखड़ ने बधाई दी है।
---
ओडिशा रवाना हुई छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट टीम
भिलाई। ओडिशा के राजेंद्र नगर में दो से चार जुलाई तक राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट संघ द्वारा प्रदेशभर से 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। प्रदेश की चयनित टीम स्पर्धा में हिस्सा लेने ओडिशा रवाना हो चुकी है।
प्रदेश की चयनित टीम में कप्तान विल्सन जटवार, उपकप्तान संतोष दीवान, बसंत सिंह, राजेंद्र ज्ञानी, राजेंद्र देशमुख, घनश्याम वर्मा, रवि सोनकर, संदीप वर्मा, शिव कुमार, हरीश कुमार, अजय निषाद, दीपक कुमार कौशिक, प्रदीप कुमार, संदीप वर्मा, अजय कुमार राष्ट्रीय स्पर्धा में दमखम दिखाएंगे।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 राज्य की टीम भाग लेगी। छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट टीम इससे पहले भी कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बाजी मार चुकी है।
छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष साजिद अली, प्रशिक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
---