प्रापर्टी टैक्स जमा करने आई बुजुर्ग महिला ठगी की शिकार
भिलाई। भिलाई निगम मुख्यालय में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब एक बुजुर्ग महिला दिन दहाड़े ठगी की शिकार हो गई। महिला निगम में प्रापर्टी टैक्स जमा कराने आई थी। उसे एक युवक ने मदद के नाम पर झांसा दिया, और साढ़े तीन हजार रुपए लेकर चंपत हो गया। पीड़ित बुजुर्ग का नाम हरप्रित कौर निवासी खुर्सीपार बताया गया है। दोपहर तकरीबन एक बजे महिला ज
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 30 Jan 2018 03:45:41 AM (IST)
Updated Date: Tue, 30 Jan 2018 03:45:41 AM (IST)

भिलाई। भिलाई निगम मुख्यालय में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब एक बुजुर्ग महिला दिन दहाड़े ठगी की शिकार हो गई। महिला निगम में प्रापर्टी टैक्स जमा कराने आई थी। उसे एक युवक ने मदद के नाम पर झांसा दिया, और साढ़े तीन हजार रुपए लेकर चंपत हो गया। पीड़ित बुजुर्ग का नाम हरप्रित कौर निवासी खुर्सीपार बताया गया है। दोपहर तकरीबन एक बजे महिला जनदर्शन पहुंची। उसने आयुक्त केएल चौहान को बताया कि वह प्रापर्टी टैक्स जमा करने आई थी, तभी एक युवक मदद के बहाने आया और पैसे लेकर गायब हो गया। आयुक्त चौहान ने काउंटर प्रभारी अजय शुक्ला को फौरन युवक की तलाश करने को कहा। निगम कुछ और कर्मचारी भी इस काम में लगाए गए, पर युवक का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। पीड़िता हरप्रित कौर के मुताबिक युवक ने उससे कहा कि आप बुजुर्ग हैं, लाइन में खड़ी नहीं हो पाएंगी। आपका पैसा मैं जमा कर देता हूं। उसने पास ही एक चेंबर में उसे कुर्सी पर बिठा दिया। पैसे व रसीद लेकर टैक्स पटाने चला गया। फिर लौटकर नहीं आया। वहीं टैक्स जमा करने आई कुछ महिलाओं ने बताया कि वह युवक बुजुर्ग महिलाओं से टैक्स जमा कर देने की बात कह रहा था। सुपेला पुलिस महिला का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।