
नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें भिलाई-3 के प्रतिभाशाली युवक स्वप्निल वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 769.5 अंक अर्जित किए और राज्य में द्वितीय स्थान हासिल किया। उनकी यह उपलब्धि परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
शैक्षणिक रूप से हमेशा उत्कृष्ट रहे स्वप्निल के पिता जितेंद्र वर्मा एसकेएस इस्पात में GST विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता अर्चना वर्मा गृहिणी हैं। फिलहाल परिवार रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय नगर, डंगनिया में निवास करता है। भिलाई-3 के मूल निवासी स्वप्निल को उनके चाचा वरिष्ठ अधिवक्ता एलबी वर्मा और छोटे चाचा नरेंद्र वर्मा का भी निरंतर मार्गदर्शन मिला।
स्वप्निल के अनुसार उनका लक्ष्य प्रारंभ से ही प्रशासनिक सेवा में जाना था। रेलवे और खाद्य विभाग में चयन होने के बाद भी उन्होंने अपनी मंज़िल को प्राथमिकता दी। वे कहते हैं कि यदि उद्देश्य साफ हो तो चुनौतियाँ भी कदम-कदम पर रास्ता दिखाती हैं। कड़ी मेहनत, अनुशासित दिनचर्या और आत्मविश्वास ने उन्हें सफलता तक पहुँचाया।
यह उपलब्धि स्वप्निल के तीसरे प्रयास में मिली। वे बताते हैं कि हर असफलता ने उन्हें और मजबूत बनाया तथा निरंतर अध्ययन, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच ने उनके सफर को आसान किया।
भिलाई-3 और रायपुर स्थित उनके घरों में खुशी का माहौल है। रिश्तेदार और परिचित बधाइयाँ देने उमड़ रहे हैं। अधिवक्ता एलबी वर्मा का कहना है कि स्वप्निल बचपन से ही तेज-तर्रार और लक्ष्य-सचेत रहा है। उसकी सफलता ने पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।
स्वप्निल का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा निरंतर प्रयास, उचित योजना और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता को अपनाएँ। वे कहते हैं रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो, अपनी क्षमता पर भरोसा बनाए रखें।
