बारिश पूर्व निगम क्षेत्र के नालों की सफाई में जुटा निगम का अमला
निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई कराई जा रही है, ताकि बारिश होने पर जल का प्रवाह तीव्र गति से बना रहे एवं जलजमाव व जलभराव की स्थिति न बने। कई बड़े नालों की
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 25 May 2021 12:06:08 AM (IST)
Updated Date: Tue, 25 May 2021 12:06:08 AM (IST)

भिलाई। निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई कराई जा रही है, ताकि बारिश होने पर जल का प्रवाह तीव्र गति से बना रहे एवं जलजमाव व जलभराव की स्थिति न बने। कई बड़े नालों की सफाई की जा चुकी है, और कुछ नालों की सफाई की जा रही है।
बड़े नाले की सफाई के लिए चैन माउंटेन तथा जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है, तो वही छोटे नालों की सफाई स्वच्छता कर्मचारी कर नाली से सभी प्रकार के कचड़े व मलबे को निकाल रहे हैं।
सर्वप्रथम खुर्सीपार क्षेत्र, इंदू आइटी के सामने से गुजरने वाले नाले की सफाई की शुरुआत की गई। नाला सफाई के दौरान कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाकर सफाई की गई है।
ऐसे क्षेत्र जहां पर जल जमाव की स्थिति बन सकती है उन इलाकों के छोटे नालियों को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है। जहां आवश्यकता पड़ रही है वहां पर चेन माउंटेन एवं जेसीबी के जरिये बड़े नाला के किनारे पटे हुए मलबे को निकालकर साफ किया जा रहा है।
शिवाजी नगर क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी महेश पांडेय ने बताया कि वार्ड 29, वार्ड 30 और वार्ड 37 बालाजी, बापू नगर, प्रगति मार्केट से बिजली कार्यालय तक नाली का मैनुअली सफाई किया जा चुका है।
इसी प्रकार जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा की निगरानी में वैशाली नगर क्षेत्र में शांतिनगर और वृन्दानगर के बड़े नाला की सफाई की गई है। चेन माउंटेन एवं जेसीबी की सहायता से इंदु आइटी के समीप नाला की सफाई शुरू होकर, चंद्रनगर होते हुए शांति नगर तक पहुंच चुकी है।