भिलाई। महासमुंद के झलप गांव में रहने वाले एक फर्जी बाबा नेमू मांडले ने भिलाई के व्यापारी रवि कुमार वाघे से तीन लाख रुपये की ठगी की है। आरोपित ने तंत्र-मंत्र से रुपये को कई गुना बढ़ाकर देने और उन रुपयों से व्यापार करने पर बहुत जल्दी तरक्की करने का झांसा दिया था।
रुपये लेने के बाद आरोपित ने शिकायतकर्ता से और तीन लाख रुपये मांगे। रुपये न देने पर जादू से उसके व्यापार को पूरी तरह से बर्बाद करने की धमकी भी दी। शिकायत कर्ता अपने रुपये लेने के लिए आरोपित के यहां गया तो आरोपित ने उसे अपने लोगों से पिटवाकर भगा दिया था।
घटना की शिकायत के बाद जामुल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और फिरौती की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी शिकायतकर्ता रवि कुमार वाघे की पावर हाउस में फ्लैक्स प्रिंटिंग की दुकान है। सितंबर 2021 में शिकायतकर्ता की मुलाकात बालोद निवासी गंगेश बारले से हुई थी। गंगेश बारले ने उसे बताया कि महासमुंद के झलप में गांव में रहने वाला नेमू मांडले पहुंचा हुआ तांत्रिक है।
उसकी तंत्र क्रिया से व्यापार में बहुत तेजी से तरक्की होगी। इस पर शिकायतकर्ता, गंगेश बारले के साथ झलप गया। वहां पर आरोपित नेमू मांडले ने कहा कि वो उसे तीन लाख रुपये देता है तो वो तंत्र क्रिया से उन रुपयों को कई गुना बढ़ा देगा और उन रुपयों से व्यापार करेगा तो उसकी बहुत जल्दी तरक्की होगी।
आरोपित ने उसे डराया भी कि यदि वो उसे रुपये नहीं देता है तो वो जादू से उसके व्यापार को पूरी तरह से बर्बाद कर देगा। आरोपित की बातों में आकर उसकी धमकी से डरकर शिकायत कर्ता ने 29 सितंबर 2021 को आरोपित को अपने घर पर बुलाकर उसे तीन लाख रुपये दे दिए। रुपये लेने के बाद आरोपित नेमू मांडले ने उससे और तीन लाख रुपये की मांग की।
उसने बोला कि और तीन लाख रुपये देने पर ही तंत्र क्रिया पूरी होगी और यदि वो उसे रुपये नहीं देता है तो तंत्र क्रिया का असर उल्टा कर देगा। इससे वो पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।
आरोपित की बातों को सुनने के बाद शिकायतकर्ता अपने रुपये मांगने के लिए आरोपित के घर गया तो वहां पर आरोपित व अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और उसे भगा दिया।