Bhilai News: भिलाई में बेखौफ बदमाश, ड्यूटी से घर लौट रहे रेलवे कर्मी को थाने के सामने पीटा, मोबाइल लूटकर हुए फरार
इस्पात नगरी भिलाई में इन दिनों बदमाश बेखौफ है। बदमाशों ने ड्यूटी से वापस घर लौट रहे एक रेलवे कर्मी से खुर्सीपार थाने के ठीक सामने मारपीट की और मोबाइल लूट लिया।
By Deepak Kumar
Edited By: Deepak Kumar
Publish Date: Mon, 19 Feb 2024 08:40:40 AM (IST)
Updated Date: Mon, 19 Feb 2024 08:40:40 AM (IST)
HighLights
- पांच बदमाशों ने मारपीट और लूट की घटना को दिया अंजाम।
- पुलिस नहीं दर्ज की एफआइआर, आवेदन लेकर पीड़ित को चलता कर दिया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई। इस्पात नगरी
भिलाई में इन दिनों बदमाश बेखौफ है। बदमाशों ने ड्यूटी से वापस घर लौट रहे एक
रेलवे कर्मी से खुर्सीपार थाने के ठीक सामने मारपीट की और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित घटना की शिकायत करने के लिए खुर्सीपार थाने गया, लेकिन पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए उससे मोबाइल छीनने का आवेदन लेकर उसे चलता कर दिया।
पुलिस ने बताया कि रेलवे कालोनी भिलाई नगर निवासी मोतीलाल (60) रेलवे में गैंग मैन कर्मचारी है। वह शुक्रवार को नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर गया था। इसके बाद भोर में करीब चार बजे वह बाइक से घर जाने के लिए निकला। नेशनल हाईवे पर खुर्सीपार थाने के ठीक सामने होंडा बिग विंग शो रूम के आगे पांच बदमाशों ने उसे रास्ते में रोका और मारपीट कर मोबाइल लूट लिया। आरोपितों ने डंडे से पीड़ित से मारपीट की।
लूट की घटना के बाद पीड़ित खुर्सीपार थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के बजाए उससे आवेदन लेकर उसे बैरंग लौटा दिया। मारपीट की घटना में पीड़ित के हाथ और जांघ में चोट आई है। हैरानी की बात तो ये है कि घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस ने अब तक न तो एफआइआर की है और न ही आरोपितों के बारे में कोई जानकारी मिल सकी है। यहां उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी भोर के समय काम से वापस लौटते समय रेलवे कर्मियों से इस तरह से मारपीट और लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं।