IIT भिलाई के ट्रेनिंग अधिकारी का मोबाइल हैक, व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे अश्लील वीडियो, थाने में शिकायत दर्ज
IIT Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में मोबाइल हैकिंग का मामला सामने आया है। IIT के प्रशिक्षण अधिकारी हैं रोहित देवांगन ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस की साइबर अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।
Publish Date: Mon, 07 Jul 2025 01:31:52 PM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Jul 2025 01:32:05 PM (IST)
मोबाइल हैकिंग का खतरा लगातार बढ़ रहा है। (सांकेतिक फोटो)HighLights
- IIT के प्रशिक्षण अधिकारी हैं रोहित देवांगन
- लिखित शिकायत में बताया पूरा घटनाक्रम
- मोबाइल से कोई मैसेज नहीं कर पा रहे हैं
नई दुनिया प्रतिनिधि भिलाई, IIT Bhilai News : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खुर्सीपार भिलाई (आईटीआई) के ट्रेनिंग अफसर का मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप हैकिंग कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अश्लील वीडियो एवं मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं। इससे परेशान होकर ट्रेनिंग ऑफिसर के द्वारा खुर्सीपार थाने में लिखित शिकायत की गई है।
भिलाई आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी रोहित कुमार देवांगन ने लिखित शिकायत में उल्लेखित किया है कि उनके मोबाइल न.-7869086084 एवं व्हाट्सअप किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक करके विभिन्न प्रकार की अश्लील वीडियो, आडियो, चित्र, मैसेज आदि भेजा आ रहा है। मोबाइल, नंबर पर मैसेज ओटीपी आदि नहीं जा रहा है। देवांगन ने इसके लिए दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही का आग्रह खुर्सीपार पुलिस से किया है।