
भिलाई। तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी के गुलमोहर ब्लाक में बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आए दिन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जाम हो जा रहा है। पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में कालोनी के भीतर ही गंदा पानी व टैंक का मलमा बहा दिया जाता है।
शुक्रवार भी यही स्थिति रही। दरुगध की वजह से महिलाएं भड़क गई। इस दौरान ही शिकायत पर रिसाली निगम आयुक्त भी पहुंचे परन्तु वे भी कालोनी के बाहर से ही पानी निकासी की व्यवस्था देखकर लौट गए। तालपुरी के रहवासियों का कहना है किछह साल से यही स्थिति है, समस्या जस की तस है और हम बेबस।
भिलाई में छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल द्वारा महानगरीय तर्ज पर इंटरनेशनल कालोनी की योजना बनाई गई थी। इसके लएि बीएसपी से तालपुरी के पास खाली पड़ी जमीन ली गई।
सुव्यवस्थित और सर्व सुविधायुक्त कालोनी की आस में अधिकांश बीएसपी कर्मचारी व अधिकारियों ने भी आवास का आबंटन कराया। सन् 2015 में अधिकांश आवासों का पजेशन छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल से मिलने के बाद लोगों ने इसमें रहना शुरू कर दिया इसके कुछ समय बाद ही समस्याओं ने लोगों की नींद उड़ानी शुरू कर दी। कालोनी में सीवरेज वाटर के ट्रीटमेंट के लिए दो प्लांट कालोनी के भीतर ही लगा दिया गया।
रहवासियों की मानें तो इसके निर्माण में नियम कायदों को ताक पर रख दिया गया। इसे चार सौ मीटर दूर बनाना चाहिए था परन्तु इसका पालन नहीं किया गया।
कालोनी के गुलमोहर ब्लाक में एक सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगा है वह ब्लाक नंबर आठ के समीप ही है। गृह निर्माण मंडल द्वारा इस प्लांट का संचालन एजेंसी के हाथों दे दिया। बताते हैं किछह साल में ही यह प्लांट पूरी तरह बेकार हो गया है। इसमें एजेंसी द्वारा न पर्याप्त केमिकल डाला जाता है और न ही निकासी का सही इंतजाम किया गया है।
आए दिन प्लांट जाम हो जाता है। ऐसे में पाइप लाइन को खोलकर कालोनी के भीतर ही गंदा पानी व मलमा बहा दिया जाता है। कहा जाता है किमलमा दूसरे दिन हटा दिया जाएगा परन्तु ऐसा होता नहीं है।
गुलमोहर ब्लाक के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक की एक दिन पहले सफाई की गई थी। आज मलमा व गंदा पानी कालोनी के भीतर ही बहा दिया गया। दरुगध फैलते ही कालोनी के रहवासी हलकान हो गए। महिलाएं भड़क गई। उनका कहना था किपूर्व में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल एवं वर्तमान में रिसाली नगर निगम में कई बार शिकायत कर चुके परन्तु अब तक कुछ भी नहीं हुआ। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी की निकासी के लिए कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है।
पानी कालोनी में और पीछे बीएसपी के नर्सरी में बहा दिया जाता है। नर्सरी के पौधे पानी में डूबे रहने के कारण मर गए।
आयुक्त बाहर से ही लौटे
क्षेत्र के लोगों ने आज भी इसे लेकर फोन पर रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे से शिकायत की। इसके बाद आयुक्त रूआबांधा पहुंचे और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अधिकारी व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन करने वाले कांट्रेक्टर को भी वहीं बुलवाया। आयुक्त तालपुरी कालोनी के पीछे जहां खुले में गंदा पानी बहाया जाता है वहां का निरीक्षण किया।
इस दौरान कालोनी की महिलाओं ने कालोनी के भीतर का हाल देखने का अनुरोध किया परन्तु आयुक्त बाहर से ही निरीक्षण के बाद मातहतों को आवश्यक निर्देश देकर लौट गए।
गुलमोहर ब्लाक के लोगों का कहना है किहमें आज तक आश्वासन ही मिला है। हाउसिंग बोर्ड द्वारा नियम विरूद्ध सीवरेज प्लांट लगया, प्रापर संचालन नहीं हो रहा। पानी निकासी की व्यवस्था भी नहीं है। निगम प्रशासन ने आश्वासन दिया था किबीएसपी के सीवरेज लाइन में इसे जोड़ा जाएगा, परन्तु आज तक कुछ भी नहीं हुआ।
तालपुरी कालोनी में सीवरेज की समस्या है। आज भी निरीक्षण किया है। यहां नए सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण व निकासी व्यवस्था के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।
प्रकाश सर्वे, आयुक्त, नगर निगम रिसाली