भिलाई। निगम क्षेत्रांतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक महापौर ने ली। विकास कार्यों में लेटलतीफी को लेकर बैठक में महापौर ने अधिकारियों से कहा कि जनता को मिलने वाली सुविधाओं में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
महापौर नीरज पाल ने अधिकारी को फील्ड में पहुंचने और समय सीमा में काम पूरा कराने के लिए कहा। जोन तीन मदर टेरेसा नगर एवं जोन-4 खुर्सीपार में स्वीकृति प्राप्त प्रगतिरत कार्य, अप्रारंभ कार्यो की समीक्षा बैठक लिए जिसमें दोनों जोन के आयुक्त, सहायक अभियंता एवं उप अभियंताओ से हर कार्य को लेकर महापौर ने सीधे सवाल करते हुए निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी मांगी।
मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किए गए व शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। भिलाई निगम क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति को लेकर बैठक की। जिसमें उन्होंने लक्ष्य लेकर काम करने कहा। जोन तीन व चार क्षेत्र में चल रहे प्रमुख कार्यों पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों से सभी कार्यों की अद्यतन जानकारी मांगी।
इस दौरान स्वीकृति मिलने के बाद भी अप्रारंभ कार्यों व कई स्थानों पर कार्य में तय सीमा बीत जाने के बाद लेटलतीफी होने की जानकारी का जवाब कार्यपालन अभियंता द्वारा गोलमोल देने पर महापौर ने दो टूक कहा कि फील्ड में जाकर काम करवाएं और प्रगति दे तथा फील्ड में कार्य के स्तर में सुधार लाएं। उन्होंने स्कूल, शौचालय, आंगनबाड़ी जैसे जनसुविधा वाले कार्यों को तय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सभापति गिरवर बंटी साहू, एमआइसी सदस्य एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, जोन आयुक्त येशा लहरे एवं अमिताभ शर्मा एवं अभियंता डीके वर्मा, संजय बागड़े तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।