महापौर फिल्टर प्लांट पहुंचे, 72 घंटे में जल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश
भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र की महत्वाकांक्षी जल आवर्धन योजना के तहत सभी 40 वार्डों में पेयजल की आपूर्ति होनी है। इस योजना पर काम लगभग पूरा हो चुका है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 19 Jan 2022 12:15:51 AM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Jan 2022 12:15:51 AM (IST)

भिलाई। भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र की महत्वाकांक्षी जल आवर्धन योजना के तहत सभी 40 वार्डों में पेयजल की आपूर्ति होनी है। इस योजना पर काम लगभग पूरा हो चुका है और प्रायोगिक तौर पर जलापूर्ति भी शुरू कर दी गई है। परंतु अब तक विधिवत इसका शुभारंभ नहीं हो पाया है।
उरला में बने फिल्टर प्लांट से सोमनी, देवबलोदा व सिरसा में दस दिनों से जलापूर्ति प्रभावित है। मंगलवार को महापौर निर्मल कोसरे फिल्टर प्लांट पहुंचे और सारी जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही निगम के अफसरों को कहा कि 72 घंटे के भीतर आपूर्ति बहाल करें। उन्होंने यह भी कहा कि योजना का जितना काम शेष है उसे भी जल्द पूरा करें। जिससे आम नागरिकों को उक्त योजना का विधिवत लाभ मिल सके।
नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने उरला फिल्टर प्लांट का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया। महापौर प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किए और जानकारी ली। पानी की शुद्धता की जांच में लगे दल को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जहां-जहां पाइप लाइन में दिक्कत है उसका नया प्रस्ताव बनाने एवं नए बने पानी की टंकी से सतत पानी की सप्लाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य संतोष तिवारी, मोहन साहू, एम जानी, मनोज डहरिया, ईश्वर साहू, ललित दुर्गा, टेनेन्द्र ठाकरे, ईई सुनील जैन, अभियंता हेमंत साहू, राजेश बघेल, पप्पू चंद्राकर, अशफाक अहमद, युवराज कश्यप, मोहम्मद आमिर, संतोष मंडपे आदि उपस्थित रहे।
-उरला में बने फिल्टर प्लांट से सोमनी, देवबलोदा व सिरसा में दस दिनों से जलापूर्ति प्रभावित
-नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर हैं निर्मल कोसर