Bhilai News: भिलाई में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, आत्महत्या की आशंका, तीन दिन के भीतर तीसरी घटना
सुपेला स्थित प्रियदर्शनी परिसर अंडरब्रिज के पास सोमवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। भिलाई नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अंदेशा जताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है।
By Deepak Kumar
Edited By: Deepak Kumar
Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 02:00:19 PM (IST)
Updated Date: Mon, 29 Jan 2024 04:06:35 PM (IST)

भिलाई (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सुपेला स्थित प्रियदर्शनी परिसर अंडरब्रिज के पास सोमवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। भिलाई नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अंदेशा जताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। बीते तीन दिनों के भीतर यह तीसरी घटना है।
भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक अंडर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर अपलाइन में यह घटना सुबह 9:30 बजे के करीब हुई। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। ट्रेन चालक ने घटना की सूचना भिलाई नगर रेलवे स्टेशन में दी। भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने इसकी सूचना भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई। भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक मृतक के पास फिलहाल जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है कि उसकी पहचान हो पाए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस यह अंदेशा जता रही है कि मामला आत्महत्या का है। मृतक सफेद रंग की फुलवा का शर्ट एवं नीला जींस पैंट पहने हुए हैं उसके पास से एक भगवा रंग का गमछा भी बरामद हुआ है।
उल्लेखनीय है कि बीते तीन दिनों में सुपेला क्षेत्र में यह तीसरी घटना है। इससे पहले बीएसपी के ठेकेदार ने बीते शनिवार को ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं सुपेला निवासी एक बुजुर्ग मस्जिद से लौटते समय अंडर ब्रिज के पास ही रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और ट्रेन की चपेट में आ गया था। हादसे में उसकी मौत हो गई थी।