भिलाई। रेलवे कालोनी भिलाई-तीन के खेल मैदान को बेहतर तरीके से व्यवस्थित रूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए रायपुर डीआरएम से चर्चा की जाएगी।
साइकिल भ्रमण पर निकले महापौर निर्मल कोसरे ने खिलाड़ियों से मिलकर इस बात का भरोसा दिया। वहीं उन्होंने पालतू मवेशियों को खुले में छोड़ने वालों को चेतावनी दी है।
महापौर निर्मल कोसरे लगातार चौथे रविवार को साइकिल भ्रमण पर निकले। वसुंधरा नगर दक्षिण स्थित अपने निवास से साइकिल पर सवार होकर पार्षद और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ निकले महापौर ने सिरसा चौक, बजरंग पारा, गांधी नगर, नेहरू नगर, आजाद चौक, रेलवे कालोनी, डबरा पारा, बिजली कालोनी सहित भिलाई-तीन बाजार वार्ड के नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्या और विकास की प्राथमिकता को लेकर विचार विमर्श किया।
इस दौरान रेलवे कालोनी मैदान में फुटबाल का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने महापौर को मैदान के चारों ओर लगे तार घेरा के कुछ स्थानों पर टूट जाने के चलते मवेशियों के अंदर आने से हो रही दिक्कत की ओर ध्यानाकर्षण कराया।
महापौर ने शीघ्र ही तार घेरा को व्यवस्थित कराने के साथ रेलवे डीआरएम से चर्चा कर मैदान को बेहतर स्वरूप प्रदान करने का आश्वासन दिया। खुले में घूमने वाले मवेशियों को लेकर लोगों से मिली शिकायत पर उन्होंने मवेशी पालकों को चेतावनी दी। महापौर ने कहा कि मवेशी पालक अपने मवेशियों को खुले में छोड़ते हैं तो रोका छेका अभियान के दौरान पकड़कर जरवाय व गनियारी के गोठान में ले जाया जाएगा।
-साइकिल भ्रमण पर निकले महापौर ने खिलाड़ियों को दिया भरोसा
-पालतू मवेशियों को खुले में छोड़ने वालों को दी चेतावनी
---
बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया, लगाई अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आगामी मानसून को देखते हुए अतिवृष्टि, बाढ़ नियंत्रण एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव व राहत व्यवस्था के संबंध में निर्धारित कार्य योजना अनुसार कार्य करने के लिए निगमायुक्त हरेश मंडावी ने अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा।
अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
उपरोक्त संपूर्ण कार्यों की मानिटरिंग-व्यवस्था एवं कार्यो के संपादन के लिए सहायक अभियंता एसडी शर्मा मोबाइल नम्बर-9826128506 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। समय प्रातः आठ से रात्रि आठ बजे तक कंट्रोल रूम प्रभारी टेलीफोन अटैंड करने के लिए उपस्थित रहेंगे।
----