Mahadev Satta App: महादेव एप मामले में सौरभ के बाद अब रवि उप्पल पर भी 35 हजार का इनाम, आइजी और एसपी ने की घोषणा
महादेव गेमिंग एप के संचालक सौरभ चंद्राकर के बाद पुलिस ने अब रवि उप्पल पर भी इनाम की घोषणा की है। दुर्ग रेंज के आइजी व एसपी ने रवि उप्पल की जानकारी देन ...और पढ़ें
By Deepak KumarEdited By: Deepak Kumar
Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 11:58:15 PM (IST)Updated Date: Wed, 07 Feb 2024 11:58:15 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, दुर्ग। महादेव गेमिंग एप के संचालक सौरभ चंद्राकर के बाद पुलिस ने अब रवि उप्पल पर भी इनाम की घोषणा की है। दुर्ग रेंज के आइजी व एसपी ने रवि उप्पल की जानकारी देने वाले को 35 हजार इनाम दिए जाने की घोषणा की है। बता दें कि मंगलवार को ही दुर्ग पुलिस ने सौरभ चंद्राकर पर 35 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
दुर्ग रेंज के आइजी राम गोपाल गर्ग ने कहा कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण के फरार आरोपित के संबंध में कोई भी व्यक्ति जानकारी देगा, गिरफ्तारी कराएगा या युक्तियुक्त सूचना देगा, जिससे प्रकरण के फरार आरोपित को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया जा सके। उसे 25 हजार रुपये तक की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। फरार आरोपित को गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं एसपी ने भी 10 हजार रुपये नगद इनाम की घोषणा की गई है।
आरक्षक बर्खास्त
आनलाइन सट्टा महादेव एप मामले में फरार चल रहा आरक्षक क्रमांक 99 अर्जुन सिंह यादव को पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर आरक्षक को पुलिस की सेवा से बर्खास्त करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी, जिसके आधार पर 27 फरवरी 2023 को दुर्ग आरआइ की तरफ से आरोप पत्र जारी किया गया था।