दुर्ग। भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) द्वारा आादी का अमृत-महोत्सव 'भारत 75' के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय पोस्टर-चित्रकला स्पर्धा में भिलाई के बच्चों ने जिले और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
भारत की स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति शालेय विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में भिलाई-दुर्ग के 24 स्कूल के 176 बच्चों ने सहभागिता दी थी।
इंटेक के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय द्वारा जारी परिणामों के अनुसार दस राष्ट्रीय विजेताओं में देहली पब्लिक स्कूल (डीपीएस, भिलाई) में कक्षा 10 की छात्रा समीक्षा अहरवाल ने स्थान बना कर जिले और प्रदेश को गौरवांवित किया है।
इसके साथ ही शारदा विद्यालय रिसाली के कक्षा 10 के हेमंत साहू व डीपीएस, भिलाई के कक्षा आठवीं की छात्रा प्रशस्ति चंद्रा ने क्षेत्रीय विजेता घोषित किए गए।
इंटेक दुर्ग-भिलाई अध्याय के संयोजक डा.डीएन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस स्पर्धा में देशभर से आए छह हजार से अधिक पोस्टरों के सघन मूल्यांकन के बाद यह परिणाम घोषित किए गए है।
---
वरिष्ठ छात्र-छात्राओं को दी विदाई
दुर्ग। छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी दुर्ग के डी फार्मेसी फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रुप चेयरमैन अजय प्रकाश वर्मा,प्राचार्य डा.अशोक थुलरू,ने विद्यार्थियों को उत्साह वर्धन किया।
डायरेक्टर विनय द्विेवेदी ने विद्यार्थियों के निरंतर उन्नाति की कामना की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य एवं मोटिवेशनल गतिविधियों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विद्यार्थियों को अपने हुनर के लिए पुरस्कृत किया गया।
जिसमें हैप्पी को मिस्टर फेयरवेल, रूचि को मिस फेयरवेल, आकाश को मिस्टर पापुलर, शाइमा को मिस पापुलर, अतुल को मिस्टर कुल,टिकेश्वरी को मिस एलिगेंट से नवाजा गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर संजय सिंह, कार्पोरेट रिलेशन मैनेजर राजीव नायर, फार्मेसी के टीपीओ अजय सोनी, प्रगति बघेल,जितेंद्र साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
---