नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर अंतत: गिरफ्तार कर लिया गया है। सौरभ चंद्राकर कुछ साल पहले तक भिलाई के नेहरू नगर में जूस फैक्ट्री नाम की दुकान चलाता था। उसने जूस फैक्ट्री को बिजनेस चेन बनाने की कोशिश की थी और रायपुर में भी उसकी एक ब्रांच खोली थी। लेकिन, वो इस काम में सफल नहीं हो सका। इसके बाद उसने वर्ष 2019 में ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक तैयार किया और उससे अवैध रूप से सट्टे का कारोबार कर छह हजार करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई कर एक सट्टा किंग बन गया।
बता दें कि सौरभ चंद्राकर पहले भिलाई के मदर टेरेसा नगर में रहता था। उसके पिता रमेश चंद्राकर और चाचा दिलीप चंद्राकर भिलाई निगम में पंप ऑपरेटर थे। सौरभ चंद्राकर ने जब महादेव बुक शुरू किया और उसके तुरंत बाद ही वो दुबई शिफ्ट हो गया। इसके बाद उसके पिता रमेश प्रसाद चंद्राकर ने भिलाई निगम की नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और परिवार समेत दुबई में ही शिफ्ट हो गए थे।
कुछ साल पहले तक भिलाई में रहकर जूस बेचने वाले सौरभ चंद्राकर का पार्टनर भिलाई के दक्षिण गंगोत्री सुपेला में टायर की दुकान चलाने वाला रवि उप्पल है। दोनों ने महादेव बुक को शुरू करने के बाद अब तक अरबों रुपयों की काली कमाई की और ऑनलाइन सट्टा का साम्राज्य खड़ा किया। वर्तमान में इन दोनों का परिवार भी दुबई में रह रहा है। रवि उप्पल के दोनों बच्चे लंदन में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने कोरोना काल के दौरान महादेव बुक को शुरू किया। ये एप इतना ज्यादा सफल हुआ कि छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देशभर के लाखों लोग इससे जुड़ गए। इससे हुई करोड़ों रुपये की कमाई से कुछ ही दिनों में इन्होंने रेड्डी अन्ना एप को खरीद लिया। इसके बाद इन्होंने फेयरप्ले, लोटस, अंबानी बुक जैसे कई सट्टा एप डेवलप किए और आज के समय में एक ही दिन में करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहे थे।
सट्टा के अवैध कारोबार में सफल होने के बाद सौरभ चंद्राकर ने फरवरी 2023 में धमतरी की हर्षिता नाम की युवती से दुबई में शादी की थी। संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमाह नाम के होटल में आयोजित शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। जिनका नकद भुगतान हवाला के माध्यम से किया गया था। शादी में बालीवुड के कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी थी। इस शादी में भिलाई दुर्ग के कई सटोरिये प्राइवेट प्लेन दुबई गई थे।
सौरभ चंद्राकर शुरू से ही सट्टा में लिप्त रहा है। वो पहले खुद सट्टा पर दांव लगाता था। पहले उसने कैंप क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर में कुछ दिन तक काम किया। वहां पर भी ज्यादा समय सट्टा के अंकों में ही उलझा रहता था। बताया जाता है, कि दांव लगाकर सिर्फ दो बार जीता था। जिसके बाद उसे समझ में आया कि सट्टा खेलने वाला कभी अमीर नहीं बन सकता। इसलिए उसने खुद सट्टा खेलाने के लिए आनलाइन एप लांच कर दिया।
- वर्ष 2019 से महादेव बुक शुरू हुआ। जिससे भिलाई-दुर्ग के लोग ही पहले जुड़े और पैनल संचालित कर लाखों रुपये की कमाई की।
- कोरोना काल के चलते लगे लाक डाउन का इनको भरपूर लाभ मिला। उस दौरान इनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई।
- वर्ष 2022 में पहली बार मोहन नगर थाना और जामुल थाना में मेमोरंडम कथन के आधार पर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को आरोपित बनाया गया।
- वर्ष 2022 से ही पुलिस ने महादेव बुक के ब्रांच पर छापामार कार्रवाई शुरू की। जिसके बाद प्रदेश भर में 150 से अधिक कार्रवाई हुई और एक हजार से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए।
- शुरुआत में अलग अलग लोगों के नामों पर खोले गए खातों से सट्टा के रुपयों का लेनदेन होता था, फिर हवाला के माध्यम से रुपयों का लेनदेन शुरू हुआ।
- भिलाई-दुर्ग के सटोरिये छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ ही कोलकाता, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश, पंजाब, गोवा सहित अन्य राज्यों में जाकर सट्टा का संचालन करने लगे।