Bhilai News: रेल गाड़ियां चलाने के लिए होगा सौर ऊर्जा का उपयोग, पीएम मोदी ने भिलाई के 50 मेगावाट सोलर प्लांट का किया लोकार्पण
भिलाई चरोदा में स्थापित 50 मेगावाट सोलर प्लांट का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सोलर प्लांट की स्थापना से रेलगाड़ियां चलाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग होगा।
By Deepak Kumar
Edited By: Deepak Kumar
Publish Date: Sat, 24 Feb 2024 11:09:44 PM (IST)
Updated Date: Sat, 24 Feb 2024 11:09:44 PM (IST)
पीएम मोदी ने भिलाई के 50 मेगावाट सोलर प्लांट का किया लोकार्पण। नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई। भिलाई चरोदा में स्थापित 50 मेगावाट सोलर प्लांट का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सोलर प्लांट की स्थापना से रेलगाड़ियां चलाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग होगा। हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। भिलाई चरौदा में भारतीय रेल का सबसे अधिक सोलर क्षमता वाला प्लांट है। इससे आसपास के लोगों को बिजली मिलेगी। केंद्र सरकार का लक्ष्य सोलर पावर से देश के लोगों को बिजली देने के साथ ही उनका बिजली बिल जीरो करने का भी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य हर घर को सूर्य घर बनाना है। हर परिवार को घर में बिजली बनाकर वहीं बिजली बेचकर कमाई का साधन बनाना है। इसी उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना शुरू की गई है। इस योजना में एक करोड़ परिवारों के लिए घर की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए सरकार मदद देगी। इससे परिवारों को हर वर्ष हजारों रुपये की कमाई होगी। प्रधानमंत्री ने हमारे अन्नदाता को ऊर्जा दाता बनाने पर जोर दिया। सोलर पंप के लिए खेत के किनारे बंजर जमीन पर छोटे-छोटे सोलर प्लांट लगाने के लिए भी सरकारी मदद देगी।
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सरोज पाडेण्य ने कहा कि दुर्ग नगर और भिलाई स्टील प्लांट बहुत सी रेल की तमाम आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। डीआरएम संजीव कुमार ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का रेल कैपिटल है। सोलर प्लांट से विकसित भारत और आज का भारत बदल रहा है। बदलते भारत की तस्वीर हम सब देखेंगे। प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से पिछले 10 वर्षों में लगातार भारत को आगे बढ़ाने की कोशिश के साथ नई सोच और नए विचार के साथ सबका साथ सबका विकास के इस मूल मंत्र के साथ उन्होंने देश को एक नई पहचान दी है। इस अवसर पर दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, आइजी रामगोपाल गर्ग, जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
194 एकड़ में फैला है 50 मेगावाट का प्लांट
भिलाई चरोदा में 50 मेगावाट का यह प्लांट करीब 194 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। इसका रेलवे के परिचालन में इस्तेमाल होता है। यहां से कुछ दूर पावर ग्रिड का 400 केवी का सबस्टेशन उपलब्ध है। इस प्लांट को चलाने के लिए आरएमसीएल एक रेलवे की कंपनी है। रेल एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा डिजाइन पर यह प्लांट बना हुआ है।