Spa Center News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस भी हुई दंग
Spa Center News: मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है। सूचना मिले पर अधिकारी पहुंचे, तो युवक-युवतियां अनैतिक काम करते पकड़े गए। सभी को थाने लाया गया। बाद में लड़कियों को छोड़ दिया गया।
Publish Date: Mon, 12 May 2025 01:57:49 PM (IST)
Updated Date: Mon, 12 May 2025 02:07:31 PM (IST)
स्पा सेंटर की प्रतिकात्मक फोटो।HighLights
- पॉश इलाके में था अगम स्पा
- संचालिका सहित 5 गिरफ्तार
- मौके पर मिले 4 कस्टमर
नईदुनिया, भिलाई (Spa Center News)l भिलाई के पॉश इलाके में एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खेल खुलेआम चल रहा था। मसाज का नाम लेकर अंदर सेक्स रैकेट का पूरा जाल बिछा था। पुलिस ने रेड मारकर इसका पर्दाफाश किया है।
भिलाई सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी को सूचना मिली थी कि जुनवानी चौक के पास स्थित अगम स्पा में मसाज के बहाने सेक्स वर्कर भेजी जा रही हैं। सूचना लगते ही रविवार रात करीब आठ बजे पुलिस टीम ने वहां दबिश दी। स्पा सेंटर के अंदर का नजारा चौंकाने वाला थाl
जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची, देखा कि वहां लड़कियां मसाज के साथ-साथ अनैतिक गतिविधियों में लिप्त थीं। मौके से चार ग्राहक और स्पा सेंटर की संचालिका को पकड़कर स्मृति नगर चौकी लाया गया। लड़कियों को छोड़ दिया गया।
मामले में पुलिस ने स्वतंत्र द्विवेदी (50) स्मृति नगर, राहुल चौधरी (25) राजीव नगर जामुल, विकास ग्रैंड्रे (25) जुनवानी चौक, धरमश्री खोब्रागढ़े (34) अटल विहार कॉलोनी राजनांदगांव , प्रिया सिंह (31) कोहका निवासी को गिरफ्तार किया है l
यहां भी क्लिक करें - Spa Center से निकली युवती ने बताया वहां का सच, कैसे मसाज के नाम पर चल रहा गंदा काम