भिलाई। चरोदा निगम हथखोज वार्ड के पार्षद सूरज बंछोर हत्याकांड के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, हालांकि दावा यह भी किया जा रहा है कि आरोपित ट्रेस कर लिए गए हैं, पुलिस एक दो दिन में मामला का पर्दाफाश कर देगी।
बता दें कि बीते 15 नवंबर की रात हथखोज के पार्षद सूरज बंछोर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त सूरज बंछोर गांव के बंधवा तालाब में अकेला बैठा हुआ था। उसी दौरान उस पर हमला हुआ।
पुलिस ने उसी रात 11 आरोपितों को हिरासत में ले लिया। घटना के वक्त जो लोग सूरज के साथ मौजूद थे, उनसे भी लगातार पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना की रात कोई संदिग्ध व्यक्ति तो गांव में नजर नहीं आया था।
घटना के दिन अकेला था सूरज
हथखोज के लोग बताते हैं कि पार्षद सूरज सुबह से लेकर रात तक कभी अकेला नहीं रहता था। सुबह सात बजे वह अपनी तवेरा गाड़ी में गांव के चार पांच युवकों को लेकर पावर हाउस जाया करता था। जहां पूड़ी सब्जी का नास्ता उसका रुटीन था। सुबह से लेकर रात को घर जाने तक वह तीन चार लोगों के साथ ही रहता था।
घटना के दिन वह कुछ देर के लिए अकेला था, यही बात ग्रामीणों को खल रही है। कहा जा रहा है कि हत्यारे ताक में रहे होंगे।
हालांकि सूरज बंछोर द्वारा गांव में जुआ खिलाए जाने की जमकर चर्चा है। बीते कुछ दिनों से हथखोज जुआ सट्टा का गढ़ बना हुआ था, इस बात की जानकारी भिलाई तीन पुलिस को भी थी, पर पुलिस द्वारा कार्रवाई किया जाना समझ से परे हैं। इस बात को लेकर गांव में खासा आक्रोश भी है।
--
छह टीमें कर रही है जांच
हथखोज गांव फिलहाल पुलिस छावनी बना हुआ है। वरिष्ठ अफसर लगातार जांच की मानिटरिंग कर रहे हैं। छह टीमों को जांच में लगाया गया है। जांच टीमें हर एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि मामले में कुछ संदिग्धों को ट्रेस कर लिया गया है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।