मृतक की पहचान के लिए इंजीनियर के माता-पिता के डीएनए से होगा मिलान
दो दिन पहले चंदखुरी के आगे खेत में मिले नर कंकाल की पहचान के लिए पुलिस डीएनए प्रोफाइलिंग करवा रही है। पुलिस ने महीने भर पहले लापता हुए इंजीनियर शिवांग चंद्राकर के माता-पिता के ब्लड सैंपल को एफएसएल भेजा है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 08 Jan 2022 12:54:14 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Jan 2022 12:54:14 AM (IST)

भिलाई। दो दिन पहले चंदखुरी के आगे खेत में मिले नर कंकाल की पहचान के लिए पुलिस डीएनए प्रोफाइलिंग करवा रही है। पुलिस ने महीने भर पहले लापता हुए इंजीनियर शिवांग चंद्राकर के माता-पिता के ब्लड सैंपल को एफएसएल भेजा है।
साथ ही इसे हत्या का मामला मानकर इस गुत्थी को सुलझाने के लिए लापता इंजीनियर के संपर्क वालों के साथ ही वहां के टावर पर एक्टीव करीब 70 हजार मोबाइल के डिटेल को खंगाल रही है। तीन दिनों में पुलिस ने 70 से अधिक लोगों से पूछताछ भी की है। लेकिन, अभी तक पुलिस को कई भी ठोस जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि बुधवार को चंदखुरी के आगे खेत में नर कंकाल मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे एफएसएल रायपुर भेजा था। पुलिस को आशंका है कि वो नर कंकाल बीते छह दिसंबर 2021 को लापता हुए इंजीनियर शिवांग चंद्राकर का है।
इसलिए पुलिस ने शिवांग के पिता राजेंद्र चंद्राकर और मां के ब्लड सैंपल को डीएनएल प्रोफाइलिंग के लिए भेजा है। हालांकि डीएनए की रिपोर्ट में आने में कुछ समय लगने का अनुमान है। साइबर सेल की टीम ने 70 हजार मोबाइल नंबरों को भी चि-ति किया है।
जिन्हें बारीकी से खंगाला जा रहा है। इसके अलावा शिवांग चंद्राकर के परिचित और उससे जुड़े 70 से अधिक लोगों से पूछताछ भी की गई है।
--
अभी तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। मृतक की पहचान के लिए लापता इंजीनियर शिवांग चंद्राकर के माता-पिता के डीएनए से मिलान करवाया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ सकेगी।
-संजय ध्रुव, एएसपी शहर