भिलाई। बीएसपी में आयरन ओर अनलोड कर राजहरा जा रही मालगाड़ी का इंजन शुक्रवार को रिसामा-गुंडरदेही स्टेशन के बीच में फेल हो गया। इस मालगाड़ी के ठीक पीछे आ रही रायपुर केंवटी पैसेंजर को सवा घंटे तक रिसामा स्टेशन पर रोकना पड़ा।
दुर्ग-मरोदा-दल्ली राजहरा लेन सिंगल ट्रेक होने की वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ गया। दूसरा इंजन लाने एवं मालगाड़ी को आगे रवाना करने बाद पैसेंजर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र को दल्ली राजहरा से आयरन ओर लाने के लिए 60 की दशक में सिंगल लेन रेलवे लाइन बिछाई गई थी। इसी लाइन का विस्तार अब रावघाट तक किया जा रहा है।
वर्तमान में केंवटी- भानुप्रतापपुर तक का काम पूरा हो चुका है। इस सिंगल लेन पर ही 24 घंटे में छह से आठ मालगाड़ी की रैक दल्ली से भिलाई आती है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए पैसेंजर ट्रेन चार बार दुर्ग से केवटी तक आना जाना करती है।
शुक्रवार की सुबह बीएसपी मरोदा यार्ड से खाली रैक लेकर मालगाड़ी दल्ली राजहरा के लिए रवाना हुई थी। रिसामा से गुंडरदेही स्टेशन केे बीच सुबह 11.16 बजे मालगाड़ी के इंजन में खराबी आ गई। मालगाड़ी के पहिए वहीं थम गए। चालक दल के सदस्यों ने अपनी ओर से प्राथमिक स्तर पर इंजन को शुरू करने का प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने फौरन मरोदा व रिसामा के स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी।
रायपुर-केंवटी पैसेंजर को रोका गया
रायपुर-केंवटी पैसेंजर ट्रेन दुर्ग से सुबह 10.10 बजे रवाना हुई। मरोदा व पौव्वारा में स्टापेज के बाद मालगाड़ी के ठीक पीछे समय के अंतराल में इस पैसेंजर ट्रेन को भी रवाना होना था। परंतु मालगाड़ी के इंजन में खराबी होने की वजह से यात्री ट्रेन भी प्रभावित हो गई।
उक्त पैसेंजर ट्रेन को रिसामा स्टेशन पर रोक दिया गया। कुद देर तक तो यात्री शांत रहे परंतु समस्या की जानकारी लगने के बाद वे परेशान हो गए। उक्त ट्रेन में कई बीएसपी कर्मी भी सवार थे। इसके अलावा बालोद, दल्लीराजहरा व भानुप्रतापपुर क्षेत्र के कामकाजी व ग्रामीण लोग भी सवार थे। इन्हें सवा घंटे तक परेशान होना पड़ा। बालोद से अतिरिक्त इंजन लाने के मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इसके बाद दोपहर 12.10 बजे पैसेंटर ट्रेन को भी रवाना किया गया।
--
इंजन में खराबी
रिसामा से आगे मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया थाद्व इस वजह से पीेछे आ रही रायपुर केंवटी पैसेंजर ट्रेन को सवा घंटे तक रोकना पड़ा। मरोदा से इंजन की व्यवस्था कर मालगाड़ी को हटाने के बाद यात्री ट्रेन रवाना की गई।
-डा. विपिन वैष्णव, सीनियर डीसीएम, रायपुर रेल मंडल