भिलाई । बीएसपी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक रखी गई। बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों ने निर्णय लिया गया कि नवरात्रि पर्व पर भिलाई इस्पात संयंत्र के महिला कर्मचारियों को द कश्मीर फाइल समर्पित करते हुए चार अप्रैल को निश्शुल्क दिखाया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रजनी विजय बघेल होंगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूनियन के अध्यक्ष उज्जावल दत्ता ने कहा कि इस फिल्म के प्रति भिलाई इस्पात संयंत्र के महिलाओं में बहुत उत्साह है। करोना काल में भिलाई इस्पात संयंत्र के मेडिकल विभाग में कार्यरत महिला कर्मियों के दिए गए योगदान को देखते हुए उनके सम्मान में यह आयोजन किया है। जिसमे मेडिकल विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ ही शिक्षा, इस्पात भवन एवं संयंत्र में कार्मिक एवं अन्य विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी शामिल होंगी।
यूनियन ने प्रबंधन से मांग रखी करोना काल में कार्यरत मेडिकल विभाग के कर्मियों के प्रोत्साहन के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि एवं सम्मान पत्र सभी मेडिकल कर्मियों को मिलना चाहिए। जिस पर प्रबंधन को जल्द विचार करना चाहिए। लेकिन प्रबंधन द्वारा आज तक मेडिकल विभाग में कार्यरत स्टाफ के प्रति कुछ नहीं किए जाने के कारण ही बीएसपी वर्कर्स यूनियन मेडिकल स्टाफ के सम्मान में इस प्रकार का आयोजन कर रहे है।
जिससे प्रबंधन को भी मेडिकल स्टाफ के प्रति भावना हो। बीएसपी वर्कर्स यूनियन के महा सचिव खूबचंद वर्मा ने कहा कि बीएसपी वर्कर्स यूनियन लगातार कर्मियों की जायज समस्या के निकरण के साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वाह करते हुए कार्य करती है। भिलाई इस्पात संयंत्र के महिला कर्मियों के सम्मान के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के को ऑर्डिनेटर एस गिरिश, उप महासचिव एस गिरिश, दिल्लेश्वर राव, नार्शिग राव, जितेंद्र यादव, वरिष्ट उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, जसविंदर सिंग, आलोक सिंह, जुगल किशोर देवांगन आदि थे।