
नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई। भिलाई-तीन स्टेशन के सामने एनएच-53 पर बिजली नगर पुलिया के पास रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार हाईवा ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार सभी पांच लोगों को आसपास मौजूद लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
दुर्घटना रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे हुई। कार नंबर सीजी-07 बीसी 1197 में चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा के पोता-पोती हैं।
विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा के पुत्र धनंजय कोर्सेवाड़ा के बच्चे सुजल कोर्सेवाड़ा, आदिती, स्वाती तथा उनके साथ जानवी कार से रायपुर जा रहे थे। डबरा पारा ब्रिज चढ़ने से पहले हाईवा संख्या सीजी-10 बीडब्ल्यू 4690 का चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए कार को बार-बार ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था।
जैसे ही कार भिलाई-तीन स्टेशन के सामने एनएच-53 स्थित बिजली नगर पुलिया के पास पहुंची, हाईवा चालक ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही कार डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। हादसे के बाद पीछे से आ रहे दिलीप पटेल और मुकेश अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे सभी सवारों को बाहर निकाला।
दुर्घटना में कार चालक दिलीप के सिर और हाथ में चोट आई है। वहीं सुजल कोर्सेवाड़ा के हाथ में, जानवी के सिर में तथा स्वाती और आदिती को भी हल्की चोटें आई हैं।
कार चालक दिलीप की शिकायत पर पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने बताया कि घटना के समय वे एक कार्यक्रम में थे।
उन्होंने बताया कि एक बच्ची के सिर में चोट आने पर उसका एमआरआई कराया गया है। फिलहाल सभी घायल सुरक्षित हैं और घर पर हैं।