भिलाई। हमीरपुर उत्तर प्रदेश से गांजा लेकर दुर्ग आए दो सगे भाइयों को जीआरपी दुर्ग ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित गांजा लेकर दुर्ग रेलवे स्टेशन के कार पार्किंग के पास पीपल के पेड़ के नीचे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 20 किलो गांजा जब्त किया गया है। जीआरपी ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।
जीआरपी दुर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को जीआरपी ने दुर्ग रेलवे स्टेशन के कार पार्किंग के पास पीपल के पेड़ के नीचे से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपित मुबीन अंसारी (22) और उसके बड़े भाई आमिर सोहेल अंसारी (25) को गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपित ग्राम राठ मोहल्ला बड़ी जुलेठी मस्जिद के पास वार्ड 24 थाना राठ कोतवाली जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों आरोपितों ने अपने ट्राली बैग में 10-10 किलो गांजा छिपाकर रखा था। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि वे लोग उत्तर प्रदेश से गांजा लेकर आए थे। दुर्ग में खरीदार से मिलने वाले थे। इसके पहले ही वे जीआरपी के हत्थे चढ़ गए।
-हमीरपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं दोनों आरोपित, 20 किलो गांजा जब्त
--
नाबालिग को अगवा करने वाला आरोपित दो साल बाद गिरफ्तार
खुर्सीपार थाना क्षेत्र की एक 15 साल नौ माह की किशोरी को बीते 13 अगस्त 2020 को अगवा कर ले जाने वाले आरोपित को घटना के दो साल बाद गिरफ्तार किया गया है। खुर्सीपार टीआइ दुर्गेश शर्मा ने बताया कि शिवाजी नगर शिव मंदिर के पास खुर्सीपार निवासी रोशन (24) ने किशोरी को अगवा किया था।
आरोपित ने किशोरी को भिलाई-3 के डाक बंगला पुरैना के पास एक मकान में छिपाकर रखा था। आरोपित लगातार दो साल से उसका दैहिक शोषण भी कर रहा था। मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस, आरोपित तक पहुंची और पीड़िता को उसके कब्जे से बरामद किया। आरोपित के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।