
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित स्पर्धाओं में विभाग के श्रमवीरों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को राजभाषा हिंदी में अधिकाधिक कार्य-व्यवहार करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभाग के मुख्य महाप्रबंधक अनीश सेनगुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक एमव्ही के रामप्रसाद ने की। इस अवसर पर महाप्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, जूड फ्रांसिस, रणबीर पाल, एन ज्योति सांगोलकर, अक्षय कुमार, सत्यनारायण ढल तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि अनीश सेनगुप्ता ने सामान्य ज्ञान पर आधारित हिंदी भाषा प्रतियोगिता के विजेता कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है। हमें कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए। महाप्रबंधक एमव्ही के रामप्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजभाषा का उद्देश्य हिंदी को आगे बढ़ाना है।
यूनिकोड द्वारा से हिंदी में टाइप कर नोटशीट आसानी से हिंदी में बनाई जा सकती है। महाप्रबंधक रणबीर पाल ने कहा कि राजभाषा हिंदी सभी के लिए सरल, सहज और स्वीकार्य है।
कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान पर आधारित हिंदी भाषा में प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार बेलदास तांडी, चार्जमेन, फिनिशिंग, द्वितीय सत्यनारायण ढल, तृतीय पुरस्कार जी पी पांडियन को मिला। प्रोत्साहन पुरस्कार के विजेता कार्तिक राम, अलका साहू, संतोष कुमार, एल्बर्ट नवल किन्डो, एन ज्योति सांगोलकर, भूपेन्द्र पटेल, यू राजेश राव रहे।
विभागीय राजभाषा समन्वय अधिकारी रजत कुमार मुखर्जी बताया कि विभागीय बैठकों में हिंदी प्रयोग में लाई जाती हैं। सहायक प्रबंधक जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने आनलाइन नोटशीट सिस्टम सैप में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया। संचालन रजत कुमार मुखर्जी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कमलेश कुमार बागरी ने किया।
--
प्लेट मिल में रैली निकाल दिया सुरक्षा का संदेश
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की प्रमुख इकाई प्लेट मिल में सुरक्षा संवधर्न एवं सुरक्षा जागरूकता के लिए प्लेट मिल में सुरक्षा सजगता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसएन आबिदी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस दौरान कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों को प्रेरित किया गया।
आयोजन के दौरान प्लेट मिल के मुख्य महाप्रबंधक आरके बिसारे सहित कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक जीपी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्य महाप्रबंधक प्लेट मिल आर के बिसारे ने सुरक्षा रैली के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम अपने टीम के प्रत्येक सदस्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं। इसलिए हम अपने टीम के प्रत्येक व्यक्ति तक सुरक्षा सन्देश पहुंचाने इस सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक जी पी सिंह ने सुरक्षा के लिये जारी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए नीयर मिस रिपोर्टिंग के महत्व को समझाया। आयोजन को सफल बनाने में एम के गोयल, एस के वर्मा, भास्कर राय, जे सुधाकर, एच के बहुरूपी, अंजली पिल्ले, हेमंत आडिल, एस एन मेहर, आर दिनेष ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस रैली में यूनियन के प्रतिनिधीगणों के साथ कार्मिक व अधिकारीगण तथा ठेका श्रमिक शामिल हुए।