भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने रविवार को विशेष ग्रेड के रेल के 367 ब्लूम्स की रोलिंग कर दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया। इससे पहले बीते माह चार फरवरी को 360 ब्लूम्स की रोलिंग की गई थी। मिल ने रविवार को ही 253 नग 130 मीटर रेल्स की रोलिंग कर दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो 26 फरवरी को स्थापित 239 नग 130 मीटर रेल्स की रोलिंग के दैनिक उत्पादन से कहीं अधिक है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने रविवार को 2674 टन 60 ई-1 प्रोफाइल के साथ आर-260 विशेष ग्रेड की प्राइम रेल्स की रोलिंग कर दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जो बीते साल 27 अगस्त को स्थापित 2561 टन से अधिक है। इसी प्रकार 2858 टन फिनिश्ड स्टील का उत्पादन किया जो बीते साल 31 अक्टूबर को स्थापित दैनिक उत्पादन 2747 टन से कहीं अधिक है।
मिल ने रविवार को सबसे अधिक 363 रेलों का एनडीटी परीक्षण किया गया, जो कि बीते 24 अगस्त को 354 रेलों के एनडीटी परीक्षण के पिछले रिकार्ड से कहीं अधिक है। सबसे अधिक 366 रेलों का विजुअल निरीक्षण रविवार को किया गया जो कि बीते साल 31 अक्टूबर को किये गये 352 नग रेलों के विजुअल निरीक्षण से कहीं अधिक है। रविवार को 260 मीटर लंबे रेल वेल्डेड पैनल (आरडब्ल्यूएल) के 151 नगों का निरीक्षण किया गया जो किसी एक दिन में किया गया सर्वाधिक निरीक्षण है।
विदित हो कि भारतीय रेलवे की मांग के अनुरूप बीएसपी ने नए ग्रेड रेल के उत्पादन पर विशेष ध्यान केिन्द्रत किया है। जिससे इस रेल को उधा यील्ड स्ट्रेन्थ प्रदान किया जा सके।
टेटे स्पर्धा में साहू ने मारी बाजी
स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड (एसपीएसबी) द्वारा आइएसपी, बर्नपुर में इंटर स्टील प्लांट टेबल टेनिस स्पर्धा 2022 का आयोजन किया गया। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग में कार्यरत सहायक महाप्रबंधक एल एस साहू ने उपविजेता का खिताब जीतकर भिलाई का नाम रोशन किया है।
विदित हो कि स्टील प्लांट स्पोर्ट बोर्ड (एसपीएसबी) में टाटा स्टील जैसे निजी क्षेत्र से लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न स्टील प्लांट्स की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करती है।
बीएसपी के सहायक महाप्रबंधक एलएस साहू ने इस प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एलएस साहू को टेबल टेनिस में उनके योगदान के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शहीद विनोद चौबे पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।