Bijapur News: दो नक्सली गिरफ्तार, चुनाव बहिष्कार का लगा रहे थे बैनर और पोस्टर
पांच दिनों से कोकरा निवासी गुड्डू मोड़ियाम जो मंडीगुड़ा बीजापुर में घर बनाकर रह रहा है, वहां रुका है। पुलिस पार्टी ने तत्काल मंडीगुड़ा पहुंच कर गुडडू मोड़ियाम को पकड़ा।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Sat, 28 Oct 2023 07:41:06 PM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Oct 2023 07:41:06 PM (IST)

बीजापुर (नईदुनिया न्यूज)। थाना बीजापुर, डीआरजी व बस्तर फाइटर की टीम ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये गोरना-मनकेली की ओर जाने वाली सड़क किनारे पेड़ पर चुनाव बहिष्कार का बैनर और पोस्टर लगा रहे थे। थाना बीजापुर, डीआरजी व बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम पेट्रोलिंग पर नयापारा पामलवाया की ओर निकली थी।
पेट्रोलिंग के दौरान गोरना-मनकेली की ओर जाने वाली सड़क किनारे पेड़ पर बैनर लगाते कुछ संदिग्ध नजर आए। घेराबंदी कर दो नक्सलियों को पकड़ा गया। बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ पर अपना नाम सहदेव कवासी डीएकोएम एस सदस्य व आदिवासी बाल संघ के सदस्य एक बालक है।
थैला में 15 नग नक्सल पर्चा बरामद हुआ
फरार तीसरे बालक को कोकरा से पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर बताया कि विगत पांच दिनों से कोकरा निवासी गुड्डू मोड़ियाम जो मंडीगुड़ा बीजापुर में घर बनाकर रह रहा है, वहां रुका है। पुलिस पार्टी ने तत्काल मंडीगुड़ा पहुंच कर गुडडू मोड़ियाम को पकड़ा। तलाशी में बिस्तर के नीचे से प्लास्टिक थैला में 15 नग नक्सल पर्चा बरामद हुआ। उपरोक्त सभी के विरुद्ध कार्रवाई के बाद न्यायालय दंतेवाड़ा व विधि से संघर्षरत बालकों को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।