नईदुनिया न्यूज, बीजापुर। सुरक्षा बल से लगातार मात खाने और माओवादी प्रमुख बसव राजू व सुधाकर जैसे शीर्ष माओवादियों के मारे जाने से बौखलाए माओवादियों ने फिर एक बार निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बनाया है। इस बार जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर गंगालूर थाना क्षेत्र के पेद्दाकोरमा गांव में एक छात्र समेत तीन ग्रामीण झींगु मोडियम, सोमा मोड़ियम और अनिल माड़वी की मंगलवार की शाम माओवादियों ने गला घोंटकर हत्या कर दी है। इनमें से झींगु व सोमा कुछ दिन पहले आत्मसमर्पण करने वाले आठ लाख के इनामी माओवादी कमांडर दिनेश मोड़ियम के रिश्तेदार थे।
माओवादियों ने गांव के सात ग्रामीणों के साथ बेरहमी से मारपीट भी की और उन्हें घायल अवस्था में छोड़ कर चले गए। गांव के दर्जन भर ग्रामीणों का अपहरण कर अपने साथ ले गए। इस घटना के पीछे दिनेश की जगह एरिया कमांडर बने माओवादी वेल्ला और उसकी टीम का हाथ बताया जा रहा है। मृतकों के परिजन ने अब तक पुलिस को सूचना नहीं दी है। एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम को गांव भेजा गया है।
राज्य गठन के बाद से बस्तर में अब तक 1700 से अधिक निर्दोष ग्रामीणों की माओवादी इसी तरह से हत्या कर चुके हैं। बस्तर आइजीपी सुंदरराज पी. ने कहा है कि मार्च 2026 तक माओवादियों के समूल सफाये के लक्ष्य को लेकर सुरक्षा बल अभियान कर रहे हैं। इसके साथ ही नवीन अग्रिम परिचालन शिविरों (एफओबी) से किए जा रहे विकास कार्यों से भी माओवादियों का वर्चस्व घटा है। ऐसे में माओवादी कैडर के गिरते मनोबल को उठाने व क्षेत्र में दहशत बनाए रखने के लिए भी वे इस तरह की घटना कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें... रायपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में लिए गए 10 संदिग्ध बांग्लादेशी