बीजापुर। बीजापुर से 20 किमी दूरी पर स्थित ग्राम तोयनार के साप्ताहिक बाजार में ना ही मास्क और ना ही शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच विजय पाल शाह, सचिव ने बाजार स्थल में ग्रामीणों को गोढ़ी भाषा में कोरोना संक्रमण से बचाव तथा शारीरिक दूरी का पालन करने कहा गया है। सरपंच तोयनार और थाना के जवानों द्वारा कोटवार से कोरोना के बचाव के संबंध में पूरे बाजार स्थल में मुनादी कराई जा रही है। सरपंच विजय पाल ने बताया कि अभी प्रथम चरण बाजार में ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है। ग्रामीणों को मास्क लगाकर रहने तथा शारीरिक दूरी बनाकर रहने को कहा। इसके बाद भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नही होता है, तो पंचायत स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
आवापल्ली बाजार में भी पुलिस व प्रशासन सख्त
आवापल्ली साप्ताहिक बाजार में पुलिस जवानों द्वारा प्लैग मार्च कर ग्रामीणों को कोरोना गाईड लाईन का पालन करने कहा गया है। बाजार स्थल पर मुनादी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जा रहे। आवापल्ली थाना के टीआई तिर्की ने बताया कि अभी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को समझाया जा रहा है। नियमित रूप से मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी का पालन करने सहित संक्रमित व्यक्तियों की पहचान होने पर संबंधित स्वास्थ्य केंद्र सूचित कर सहयोग करने तथा प्रशासन के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने कहा गया है।
--------
माकड़ी में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाया गया वैक्सीन
माकड़ी। राज्य सरकार ने सभी जिलों में लक्ष्य रखा है कि किशोर-किशोरियों को जो 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण लगाया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राम माकड़ी में टीकाकरण शुरू हो चुका है। माकड़ी ब्लाक में 4772 का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 3/1 /2022 तक 3557 बच्चों को तथा 4/1 /2022 में 87 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसमें 585 बच्चे माकड़ी हाई स्कूल के रहे बच्चों में टीकाकरण के प्रति उत्साह दिखाई दिया बच्चे बहुत खुश है।
---------
कोरोना से बचाव को डोर-टू-डोर की जा रही सैनिटाइजिंग
किरंदुल। किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय की ओर से कोविड-19 के नए वेरियंट ओमिक्रोन को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए तैयारियां करवाई जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को वार्ड क्रमांक 01 सुभाष नगर राय कैंप में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जगह-जगह एहतियात के कार्य करवाएं जा रहे है। किरन्दुल नपा अध्यक्ष ने बताया कोरोना संक्रमण के प्रथम द्वितीय लहर में जान माल का नुकसान हुआ और अब तीसरे लहर में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार है। साथ ही उन्होंने सभी स्थानों पर कोविड दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजू रेड्डी, सफाई दरोगा, स्वच्छता कर्मचारी मौजूद थे।
-----------
पहले दिन 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण
बास्तानार। कोरोना टीकाकरण का प्रथम चरण में आज से (सोमवार) बस्तर जिले के 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के टीकाकरण की शुरुआत हो गया इसके तहत जिले के 52 हजार 152 किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें बास्तानार ब्लाक के 2022, किशोर-किशोरियों को कोवेक्सिन का टीका लगाया जाना आज विकासखंड के दो केंद्रों में कापानार हाई स्कूल 10 किलेपाल है, स्कूल में 41 किशोरो को प्रथम खुराक लगाया गया। हाई स्कूल बड़े किलेपाल में प्रथम खुराक किशोरी को लगाते हुए एएनएम गायत्री साहू मौजूद रहे।