
भैरमगढ़ (निप्र)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सली बहिष्कार का फरमान अंदरुनी गांवों से आगे बढ़कर शनिवार को नगर पंचायत भैरमगढ़ तक पहुंच गया है।
शुक्रवार की रात नक्सलियों ने बीजापुर जिले के नगर पंचायत भैरमगढ़ में बड़ी संख्या में पोस्टर-बैनर लगा कर लोगों के लिए चुनाव बहिष्कार का फरमान जारी किया है।नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक चार के केशकुतुल जाने वाले मार्ग सहित हनुमान मंदिर से लेकर भैरम मंदिर की ओर जाने वाले सीसी सड़क के दोनों ओर मकानों तथा पेड़ों में नक्सलियों बीती रात डेढ़ सौ से अधिक पोस्टर एवं दो बैनर लगाए हैं। नक्सलियों की इस हिमाकत ने नगर में चुनाव के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और रात्रिकालीन गस्त की पोल खोल कर रख दी है। आम नागरिक तो दूर पुलिस बल में दहशत का यह आलम है कि बड़ी संख्या में पोस्टर लगाए जाने की खबर सुबह लगने के बावजूद दोपहर 12 बजे तक इन पोस्टरों को निकालने सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचे थे।
दोपहर बाद पोस्टर व बैनर को निकाल कर पुलिस द्वारा जप्त किया गया। उक्त बैनर-पोस्टर भाकपा (माओवादी) दक्षिण रीजनल कमेटी द्वारा जारी किया गया है।
भगवा का विरोध
नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार संबंधी अपने पर्चों में जेलों में बंद तमाम राजनीतिक बंदियों को निशर्त रिहा करने, सिंगारम से एड़समेटा तक हुए तमाम नरसंहारों व फर्जी मुठभेड़ों के लिए जिम्मेदार पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों को गिरफ्तार कर सजा देने, बालोद में हवाई अड््डा का निर्माण बंद करने जैसे पुरानी मांगों के साथ ही मुसलमानों और ईसाइयों पर जारी हिंदू भगवा आतंकवादियों के हमले का मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही है।
'नक्सली बैनर-पोस्टरों को जब्त कर लिया गया है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। इस मामले में स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।'
- केके केरकेट््टा,
टीआई भैरमगढ़