Bijapur News: बीजापुर में नक्सलियों के बंद का व्यापक असर, सभी दुकानें बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, यात्री बसों के पहिए थमे
Naxalite Bandh in Bijapur: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी नक्सली नेता नागेश पदम् के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नक्सलियों के बंद का व्यापक असर देखने को मिला है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Thu, 26 Oct 2023 12:55:02 PM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Oct 2023 02:39:36 PM (IST)

बीजापुर। Bijapur Bandh Today: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी नक्सली नेता नागेश पदम् के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नक्सलियों के बंद का व्यापक असर देखने को मिला है। बीजापुर नगर के सभी दुकानें बंद देखने मिली। वहीं बीजापुर जिले के भोपालपटनम, मद्देड़, आवापल्ली, कुटरू भैरमगढ़ में भी नक्सलियों के बंद का असर देखा गया। जिले में आवागमन पूरी तरह से बंद है, बसों के पहिये थमे हैं। बीजापुर के नया बस स्टैंड में रायपुर, जगदलपुर, तेलंगाना, महाराष्ट्र और तेलंगाना जाने वाली यात्री बसें भी बीजापुर में खड़ी है।
अंदरूनी इलाकों में भी यात्री गाड़ियां नहीं चल रही है। काफी अरसे बाद नक्सलियों के बंद का बड़े पैमाने पर असर देखा जा रहा है। बतादें कि एक दिन पहले नक्सलियों ने नेशनल हाईवे-63 के बरदेला गांव के समीप सड़क जाम किया और फायरिंग की थी। बीजापुर से रायपुर जा रहे यात्री बस को रोककर बैनर लगाया और उसे वापस बीजापुर भेजा दिया था। नेशनल हाईवे-63 में काफी दिनों बाद नक्सलियों की इस हरकत से लोग दहशत हैं। बीजापुर नेशनल हाईवे में रात-दिन वाहनों की आवाजाही लगी रहती है।
पुलिस की सर्चिंग अभियान तेज
नक्सलियों के बंद मद्देनजर पुलिस के द्वारा किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिले में सर्चिंग अभियान बढ़ा दी है। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि बंद को देखते हुए सभी थानों को अलर्ट जारी किया है। साथ ही सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग अभियान किया जा रहा है।