Bilaspur News: बिलासपुर। हरद रेलवे स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी के एक वैगन से चावल से भरी बोरियां चोरी के मामले में आरपीएफ ने एक आरोपित को पकड़ा है। उसके कब्जे से 11 बोरी चावल बरामद किया गया है। आरोपित के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
आज रविवार की रात तीन बजे की है। हरद स्टेशन मास्टर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ के शिफ्ट अधिकारी एएसआई एफआर यादव व आरक्षक भरत कुमार सड़क मार्ग से रवाना होकर हरद पहुंचे।जहां लाइन नंबर पांच पर चावल लोड मालगाड़ी खड़ी थी। इस मालगाड़ी के इंजन से 10वें वैगन साउथ साइड का दरवाजा खुला हुआ पाया गया। जांच में यह पुष्टि हुई कि किसी ने खड़ी मालगाड़ी के वैगन का लॉक तोड़कर चावल चोरी की है। वैगन में बोरियां कम थी। परिवहन से जुड़े दस्तावेज देझने पर चोरी की पुष्टि भी हो गई। इस पर लगातार पतासाजी के दौरान सहायक उपनिरीक्षक शिव प्रसाद व प्रधान आरक्षक एके दुबे के साथ मिलकर समय करीबन 12 बजे दिन में पंकज कोल नामक एक व्यक्ति को रंगे हाथ 11 बोरी चावल व एक दो पहिया वाहन के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने रात्रि में मालगाड़ी से चावल चोरी करना स्वीकार किया। मौके की कारवाई कर उसे आरपीएफ पोस्ट अनूपपुर लाया गया, जहां उसके विरुद्ध धारा(अ) रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम पंजीबद्ध किया गया। जब्त चावल की कीमत 11 हजार रुपए आंकी गई है।
प्रत्येक सेक्शन में होती है घटना
खड़ी मालगाड़ी से सामान चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बड़े मामले सामने आए हैं। बारदाना से लेकर पेट्रोल, डीजल, प्याज समेत कई जरूरी सामानों को चोर वैगन का ताला तोड़कर चोरी कर लेते है। सबसे विडंबना की बात है कि आरपीएफ हो या रेलवे के अधिकारी, उन्हें घटना के बाद ही इसकी जानकारी मिलती है। इससे साफ है कि मालगाड़ी में रखे सामान सुरक्षित नहीं है।