बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विशाखापत्तनम के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने की घटना के बाद रेलवे ने बड़ी संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को डायवर्ड कर दिया। बिलासपुर जोन से 12 घंटे के भीतर करीब आधा दर्जन ट्रेनें गुजरी। अधिकारियों का दावा है कि इस दौरान एक भी मजदूर ट्रेन से नहीं उतरे। आरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेन को रवाना किया गया।
रात एक बजकर 20 मिनट पर सबसे पहले ट्रेन नंबर 06095 चालगिरी-कटियार, तड़के 4.36 बजे ट्रेन नंबर 06097 काटपाठी-हटिया, सुबह 6.55 बजे ट्रेन नंबर 07013 लैनिगमापल्ली-भागलपुर, सुबह 7.30 बजे ट्रेन नंबर 07015 घाटकेरास-कटिहार, सुबह 9.25 बजे ट्रेन नंबर 09409 मोरबी-टाटा और देर रात ट्रेन नंबर 07606 खुरमुरा- बरखाना श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। जोनल स्टेशन में इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। आरपीएफ के जवान एक किलोमीटर की दूरी तक नजर रखे हुए थे। यहां पहुंचने के बाद वाटरिंग स्टाफ ने सभी कोच में पानी भरा। लगभग सभी ट्रेनें करीब 10 मिनट खड़ी रहीं। आरपीएफ के अलावा केवल आइआरसीटीसी के कर्मचारी ही प्लेटफार्म पर तैनात थे।
छत्तीसगढ़ के श्रमिकों में निराशा
जोनल स्टेशन में भले ही डायवर्ट की हुई ट्रेनें पहुंची लेकिन, देश के अलग-अलग राज्य में ठहरे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों में निराशा है। शनिवार को आने वाली उनकी स्पेशल ट्रेन भी स्थगित हो गई है। ऐसे में यहां रहने वाले उनके परिजन भी हताश हैं। गांव से कई लोग अपने परिवार वालों को फोन कर सूचना ले रहे थे।