Bilaspur Railway News: जंजीर खींचकर ट्रेन रोकना 13 यात्रियों को पड़ा महंगा, कार्रवाई
Bilaspur Railway News: आरपीएफ ने सप्ताहभर तक चलाया अभियान
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 29 Apr 2021 12:50:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 29 Apr 2021 12:50:25 PM (IST)

बिलासपुर ।Bilaspur Railway News: बिना जायज कारण जंजीर खींचकर ट्रेन रोकने 13 यात्रियों को महंगा पड़ा। आरपीएफ ने यात्रियों को न केवल पकड़ा,बल्कि उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत अपराध भी पंजीबद्ध किया गया। ऐसे यात्रियों की धरपकड़ करने के लिए रेलवे ने सात का विशेष अभियान भी चलाया था।
ट्रेन में यह सुविधा इसलिए दी जाती है ताकि यात्री अपात स्थिति में ही इसका उपयोग कर सके। यह रेलवे की बेहतर व्यवस्था है। पर यात्री जायज कारण न होते हुए भी ट्रेन रोक देते हैं। इससे बेवजह ट्रेन का परिचालन विलंब होता है। लगातार इसकी शिकायत भी आ रही थी। जिसे देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जोन के तीनों मंडल में पिछले दिनों विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बिलासपुर रेल मंडल में पांच, रायपुर छह और नागपुर मंडल में दो यात्रियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
कोरोना वैश्विक महामारी के कारण देश विकट परिस्थितियों से लड़ रहा है। इसमें भारतीय रेलवे निरंतर यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने पहुंचाने का काम कर रही है। खा एवं चिकित्सा सामग्री पहुंचाने में भी रेलवे की अहम भूमिका है। आगे में यह तभी संभव हो सकेगा, जब ट्रेनों का परिचालन निरंतर जारी रहेगा। परिचालन में बाधा न आए इसे देखते हुए ही हर संभव प्रयास किया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल लगातार ट्रेनों में गश्त भी कर रहा है।
उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यदि कोई बिना कारण चेन पुलिंग करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी करनी है। इसी का नतीजा है कि आरपीएफ ने 13 यात्रियों को चेन पुलिंग का ट्रेन रोकते हुए रंगे हाथों पकड़ा। अब उनके द्वारा यह अपील भी की जा रही है कि अनावश्यक ट्रेनों का चेन पुलिंग न करें। उनकी यह लापरवाही दूसरे यात्रियों के मुसीबत का कारण बनती है।