बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन के ए-केबिन और डी-केबिन के बीच रोड ओवरब्रिज का कार्य होने के कारण 13 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। 19 से लेकर 21 अप्रैल के बीच निर्माण कार्य होगा। यात्रियों को इसके कारण समस्या होगा। ऐसे में यात्रा पूर्व जानकारी आवश्यक है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन के ए-केबिन और डी-केबिन के बीच समपार संख्या 844/20-22 के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 21 अप्रैल को किया जा रहा है । रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए आठ घंटे 20 मिनट का ब्लाक लेकर निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरुप कुछ ट्रेनों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी।
रद होने वाली ट्रेनें
21 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर
21 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें
19 अप्रैल को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से रवाना होगी। 20 अप्रैल को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस तीन घंटे, निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस चार घंटे, इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस चार घंटे देरी से रवाना होगी। मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना होगी। 21 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस चार घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस एक घंटे 15 मिनट, गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल दो घंटे, केवटी से चलने वाली 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल एक घंटे एवं रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेजर स्पेशल एक घंटे देरी से रवाना होगी।
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
21 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगा। डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08705 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी। इसके अलावा 20 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर रवाना होगी एवं यह गाड़ी गोंदिया-उसलपुर-कटनी के बीच रद रहेगी।